ICICI Bank Whatsapp Banking: अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक के ग्राहक वॉट्सऐप के जरिए कई बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. अब कई बैंक वॉट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं. वहीं, प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. अब आप आईसीआईसीआई बैंक के वॉट्सऐप नंबर पर चैट के जरिए बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक बैंक एफडी खोलने और बिल का पेमेंट भी वॉट्सऐप की मदद से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Credit card transactions: क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन में आ रहा है उछाल, इकोनॉमी के लिए शुभ संकेत
आईसीआईसीआई बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ कैसे उठाएं
>> अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले 8640086400 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें.
>> इसके बाद वॉट्सऐप खोलें और आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर्ड नंबर के जरिए इस नंबर पर ‘Hi’ लिखें.
>> आईसीआईसीआई बैंक अपने आप से उपलब्ध सर्विस की लिस्ट आपके सामने रखेगा.
>> अब लिस्ट से आवश्यक सर्विस का कीवर्ड टाइप करें और उस पर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Insurance Law: बीमा कानून में बदलाव पर विचार कर रहा वित्त मंत्रालय, न्यूनतम पूंजी की जरूरत को करेगा कम
आईसीआईसीआई बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए मिलने वाली सेवाएं
>> अकाउंट बैलेंस
>> मिनी स्टेटमेंट (अंतिम 3 ट्रांजैक्शन)
>> क्रेडिट कार्ड लिमिट
>> ब्लॉक/अब्लॉक माय कार्ड
>> इंस्टैंट लोन एक्सक्लूसिव फॉर यू
>> इंस्टासेव
>> फिक्स्ड डिपॉजिट
>> बिल पेमेंट
>> ट्रेड सर्विसेज
24×7 ले सकते हैं सुविधाओं का फायदा
आईसीआईसीआई बैंक की वॉट्सऐप बैंकिंग के साथ आप 24×7 बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. आप अपना बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट समेत कई अन्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.