गुजरात में कुछ महीनों बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जोरदार प्रचार को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि पंजाब में AAP सरकार के पास सैलरी देने के पैसे नहीं पर दो महीने में ही राज्य की जनता के 36 करोड़ रुपये गुजरात में अपनी पार्टी के विज्ञापन पर खर्च कर दिए। इसको लेकर गुजरात में टाउन हाल मीटिंग कर रहे अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब खत्म, उसके सवाल लेना बंद करो।”
गुजरात पुलिस से अरविंद केजरीवाल ने वादा किया, “हमारी सरकार बनने पर आपके ग्रेड पे और अन्य सभी मुद्दों पर पूरा करेंगे और हम पक्का लागू करेंगे। हम आपके साथ हैं। बस दो महीने बचे हैं। भाजपा वाले आपको कोई ग़लत काम करने को बोलें तो मना कर दो। डरो मत, भाजपा जा रही है, आम आदमी पार्टी आ रही है।”