All for Joomla All for Webmasters
गोवा

गोवा में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व सीएम कामत समेत 8 विधायक आज बीजेपी में होंगे शामिल

गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल होंगे. इसकी जानकारी भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सदानंद शेत तनावड़े ने दी जानकारी है.

गोवा में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के आठ विधायक आज भाजपा में शामिल होंगे. इसकी जानकारी भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सदानंद शेत तनावड़े ने दी है. कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में आज शामिल होंगे उनके नाम  दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की.  दिगंबर कामत और माइकल लोबो गोवा की राजनीति में जाने पहचाने चेहरे हैं. दिगंबर कामत राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो माइकल लोबो मंत्री रह चुके हैं.

बीजेपी में शामिल होने से पहले इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की.  दिगंबर कामत और माइकल लोबो गोवा की राजनीति में जाने पहचाने चेहरे हैं. दिगंबर कामत राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो माइकल लोबो मंत्री रह चुके हैं. 10 जुलाई को कांग्रेस ने लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए कामत के साथ मिलकर कांग्रेस के विधायकों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा में शामिल होने का यह उनका पहला प्रयास था, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शुरुआती हस्तक्षेप के बाद इसे विफल कर दिया गया. इससे पहले 10 जुलाई, 2019 को विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के साथ कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.

बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि भाजपा के 20 विधायक हैं. साल 2019 में भी इसी प्रकार कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. 11 में से 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर मात्र तीन हो गई है जबकि बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

दो-तिहाई से ज्यादा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से इन पर दलबदल कानून भी लागू नहीं होगा. दिगंबर कामत कांग्रेस से काफी समय से नाराज चल रहे थे. वह साल 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. गोवा में वह कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरा थे.  गोवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं. इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायक जबकि गोवा फारवर्ड पार्टी के एक विधायक हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top