फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने एफडी रेट्स में बदलाव किए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पीएनबी, एसबीआई और बीओबी में सर्वाधिक ब्याज दर कौन सा बैंक दे रहा है.
नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है. यहां आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता रहता है और कंपाउंडिंग की मदद से आपकी संचित राशि काफी बढ़ जाती है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने एफडी रेट्स में बदलाव किए हैं. हाल ही में पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था.
ये भी पढ़ें– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
जब सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है तो ऐसे में देखना दिलचस्प हो जाता है कि इनमें से कौन सा बैंक सर्वाधिक रिटर्न अपने ग्राहकों को दे रहा है. हम 3 सरकारी बैंकों, एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा, की विभिन्न टेन्योर्स की एफडी रेट्स की तुलना करेंगे और देखेंगे कि कौन सा बैंक सर्वाधिक ब्याज दे रहा है. बता दें कि यह रेट्स 2 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि के लिए हैं.
एसबीआई की ब्याज दरें
भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 7 से 45 दिन की एफडी पर 2.90 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसके बाद 46-179 दिन की एफडी पर 3.90 फीसदी, 180-210 दिन की एफडी पर 4.55 फीसदी, 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.6 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 5.45 फीसदी और 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 5.60 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज दे रहा है. इन सभी टेन्योर्स पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– Utsav Deposit: एसबीआई की एफडी पर ज्यादा ब्याज कमाने का मौका, जानिए डिटेल
पीएनबी की ब्याज दरें
बैंक 7-45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 46-90 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी और 91 से 179 दिन की एफडी पर 4 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके बाद 180 दिन से 270 दिन और 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. 1 साल की एफडी पर पीएनबी 5.50 फीसदी, 1 साल से अधिक से लेकर 404 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 405 दिन की एफडी पर 6.10 फीसदी और 406 दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. 2 साल से अधिक से लकर 3 साल तक की एफडी पर बैंक 5.60 फीसदी ब्याज, 3 साल से अधिक से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी और 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक 5.65 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक 1 टेन्योर को छोड़कर अन्य सभी अवधियों पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है. केवल 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल की अवधि वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बीओबी अपने ग्राहकों को 7-45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 46-90 और 91-180 दिन की एफडी पर 4 फीसदी, 181-270 व 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.65 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके बाद 1 साल, 1 साल से अधिक से लेकर 400 दिन और 400 दिन से अधिक से लेकर 2 साल तक की एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 5.55 फीसदी का फीसदी का ब्याज मिल रहा है. बैंक 3 साल से अधिक से लेकर 5 साल और 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल की एफडी पर बैंक 5.65 फीसदी ब्याज दे रहा है. 10 साल से अधिक की एफडी पर बैंक 5.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 6.65 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक की एफडी पर मिल रहा है.