All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPOs: इन 4 कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने का मौका, जल्द आने वाले हैं आईपीओ, देखें लिस्ट

Upcoming IPOs: आने वाले समय में शेयर बाजार में 4 दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं. निवेशकों के पास पैसा कमाने का खूब अच्छा मौका है.

Upcoming IPOs: शेयर बाजार में पैसा कमाने का कई मौके हैं. एक तो आप किसी कंपनी के शेयर में पैसा लगाकर लॉन्ग या शॉर्ट टर्म में कमाई कर सकते हैं और दूसरा आप कंपनी के आईपीओ (IPO) से भी कमाई कर सकते हैं. कई बार आईपीओ के दौरान शेयर की लिस्टिंग (IPO Listing) गेन से भी पैसा कमा सकते हैं. आने वाले दिनों में 4 दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ यानी कि इनीशिएल पब्लिक ऑफर लेकर आने वाली हैं, जो कि निवेशकों के लिए पैसा कमाने का एक बड़ा मौका हो सकता है. इस साल में अभी तक 9 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ चुकी हैं और शेयर बाजार में आगे आईपीओ के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. जो 4 कंपनियां आने वाले समय में अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, उनकी लिस्ट यहां देखें.

Aadhaar Housing Finance IPO

अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस ने पिछले साल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस जमा किया था. सेबी के पास जमा किए गए अपडेटेड दस्तावेजों के मुताबिक, आधार हाउसिंग का आईपीओ 7300 करोड़ तक का है. इसमें 1500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है और 5800 करोड़ रुपए का ऑफर फॉल सेल (OFS) शामिल है. सेबी ने इस साल मई में आईपीओ को मंजूरी दी थी. बता दें कि अक्टूबर से नवंबर के बीच कंपनी शेयर बाजार में एंट्री ले सकती है. 

Five Star Business Finance IPO

निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में भी पैसा लगा सकते हैं. ये कंपनी 2751.95 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आने वाली है. ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रहेगा. कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में सेबी के पास इसके कागज जमा किए थे. इस साल जनवरी महीने में कंपनी को सेबी से मंजूरी मिल गई थी. ये कंपनी भी अक्टूबर से नवंबर के बीच शेयर बाजार में एंट्री ले सकता है. 

Ixigo IPO

Le Travenues Technology यानी कि ​​Ixigo ने पिछले साल अगस्त महीने में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट जमा किया था. दिसंबर 2021 को सेबी से इसे मंजूरी मिल गई थी. आईपीओ के जरिए कंपनी 1600 करोड़ रुपए का इश्यू जारी करने वाली है. ये कंपनी 2022 के दिसंबर में बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. इस आईपीओ में 75 करोड़ रुपए का नया इश्यू और 850 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है. 

Inox Green Energy

आइनॉक्स विंड की सह कंपनी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी पैसा लगाने का अच्छा मौका मिलेगा. अक्टूबर की शुरुआत में ये कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ सकती है. इसके जरिए कंपनी की योजना 740 करोड़ रुपए जुटाने की है. बता दें कि कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट जारी किया था लेकिन अप्रैल में बिना बताए अपने कागज वापस ले लिए थे. इसके बाद नया मसौदा 17 जून को दाखिल किया गया था. इसमें 370 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 370  करोड़ रुपए का शेयरों की बिक्री शामिल हैं

इस साल कितनी कंपनियां लाएंगी अपना IPO

BSE के डाटा के मुताबिक, इस साल कुल 52 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसमें 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड में और 33 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल 64 कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आई थीं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top