सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर शुरुआती कारोबार में 15 फीसदी तक उछल चुके थे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा सेंट्रल बैंक को प्रॉम्प्ट कोरेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क (PFAC) की वाचलिस्ट से बाहर कर दिया है.
ये भी पढ़ें– Indian Railway: आज कैंसिल हुईं 200 से ज्यादा ट्रेन, घर से निकलने से पहले चेक करें गाड़ी का स्टेटस
नई दिल्ली. आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में यह 15 फीसदी तक उछल चुका था. हालांकि जिस स्तर पर यह खुला, उससे ऊपर नहीं जा पाया. इस तेजी की मुख्य वजह है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा सेंट्रल बैंक को प्रॉम्प्ट कोरेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क (PFAC) की वाचलिस्ट से बाहर कर दिया है. इसे 2017 से ही PFAC की निगरानी में रखा गया था.
प्रॉम्प्ट कोरेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क को हिन्दी में त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (PAFC) कहा जाता है. यह प्रक्रिया तब लागू होती है, जब परिसंपत्ति पर मिलने वाले रिटर्न, न्यूनतम पूंजी बनाए रखने और एनपीए की मात्रा से संबंधित नियामकीय प्रावधानों का बैंक द्वारा पालन नहीं किया जाता है. इस दायरे में रखे जाने के बाद वह बैंक खुलकर कर्ज देने से कई तरह से रोक दिया जाता है और उसे कई तरह की बंदिशों के भीतर काम करना पड़ता है. चूंकि अब ये बंदिशें हट गई हैं तो बैंक अब बिना किसी प्रतिबंध के कर्ज बांट सकता है.
बैंक ने 2022 में नहीं किया PAC का उल्लंघन
आरबीआई ने कल, मंगलवार को, एक बयान में कहा था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने के बाद उसे PAC रूपरेखा के दायरे से बाहर रखने का फैसला किया गया है. वित्तीय निगरानी बोर्ड ने इस बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा में यह पाया कि मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष में उसने पीसीए मानकों का उल्लंघन नहीं किया था.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने RBI को लिखित में यह वादा किया है कि वह न्यूनतम नियामकीय पूंजी और शुद्ध एनपीए के मानकों का अनुसरण करेगा. उसने केंद्रीय बैंक को बैंक के भीतर किए गए संरचनात्मक एवं प्रणालीगत सुधारों से भी अवगत कराया है.
ये भी पढ़ें– संकट! तीन साल में पहली बार बैंकों में फंड की कमी, आरबीआई ने दिए 22 हजार करोड़, कर्ज की मांग से बढ़ रहा दबाव
क्या चल रहा है शेयर में
बुधवार की सुबह बैंक का शेयर NSE पर 23.40 रुपये पर खुला. इसके बाद हालांकि ये ऊपर नहीं जा पाया और गिरना शुरू हो गया. दोपहर 1.22 मिनट पर इसमें तेजी घटकर 7.13 फीसदी रह गई. इसी समय इसका प्राइस 21.80 रुपये पर था. इस स्टॉक ने 1 जुलाई 2022 को 16.25 रुपये का लो (Low) बनाया था. उसके बाद से ही शेयर में तेजी रही है. पिछले साल 30 जून को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने 29.65 रुपये का हाई बनाया था.