भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही ग्लोबल मार्केट का दबाव दिख रहा है. निवेशकों ने ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली शुरू कर दी और बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 59 हजार के नीचे आ गया. निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी. फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से आज दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव चल रहा है.
ये भी पढ़ें – EPFO: निष्क्रिय PF अकाउंट हो सकता है दोबारा चालू, आसान है तरीका, आप भी जानिए
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में कमजोर शुरुआत की और ग्लोबल मार्केट के दबाव में गिरावट पर खुला. सेंसेक्स में ट्रेडिंग शुरू होते ही 450 अंकों की बड़ी गिरावट दिखने लगी.
सेंसेक्स आज सुबह 383 अंकों के नुकसान के साथ 59,074 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 108 अंकों के नुकसान के साथ 17,610 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. अमेरिका के फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद से आज दुनियाभर के शेयर बाजारों में दबाव रहा. यही कारण है कि भारतीय निवेशकों ने भी बाजार खुलते ही बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 58,996 पर आ गया, जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 17,650 पर ट्रेडिंग करने लगा.
यहां दांव लगा रहे निवेशक
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Power Grid Corp, SBI Life Insurance, Bajaj Finserv, HDFC, Tech Mahindra, Wipro जैसी कंपनियों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से बड़ी गिरावट के साथ इन कंपनियों के स्टॉक टॉल लूजर की श्रेणी में आ गए.
दूसरी ओर, Adani Ports, ITC, Bharti Airtel, HUL, ITC और Nestle India ने बाजार की गिरावट थामी. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही इन कंपनियों में पैसे लगाए जिससे इनके स्टॉक्स बढ़कर टॉप गेनर की सूची में आ गए. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप पर भी 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
कौन सा सेक्टर सबसे सुस्त
आज के कारोबार को सेक्टरवार देखें तो कई सेक्टर्स में गिरावट दिख रही है, लेकिन निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक के शेयरों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है. आज के कारोबार में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मीडिया में ही बढ़त दिख रही है. पीएनबी के स्टॉक में आज 2 फीसदी का उछाल दिख रहा है, जबकि Ashoka Buildcon भी 2 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Home Loan: क्या होगा अगर वक्त पर नहीं भर पाए होम लोन की EMI? तीन बार से ज्यादा डिफॉल्ट के हो सकते हैं गंभीर नतीजे
एशियाई बाजार भी लाल निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट के साथ खुले और लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर 0.76 फीसदी की गिरावट दिख रही तो जापान का निक्केई 1.19 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. ताइवान का शेयर बाजार 1.51 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग कर रहा तो दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 1.26 फीसदी की गिरावट दिख रही है.