All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Upcoming IPO: इस महीने आईपीओ की बौछार! 26 सितंबर को इन कंपनियों में पैसा लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड

IPO

Upcoming IPO: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जानिए कि आने वाले समय में कौन-कौन से आईपीओ आने वाले हैं और कंपनी ने प्राइस बैंड क्या दिया है.

Upcoming IPO: शेयर बाजार में कमाई के काफी सारे तरीके हैं. इनमें से एक तरीका है आईपीओ का. आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO), इसके जरिए कोई भी कंपनी शेयर बाजार में पहली बार कदम रखती है और अपने शेयरों को बेचने के लिए बाजार में उतारती है. इसके बाद निवेशक विशेष कंपनी के शेयरों में पैसा लगाते हैं, ट्रेडिंग करते हैं, इन्वेस्टमेंट करते हैं और मुनाफा कमाते हैं. आईपीओ (IPO) कई बार निवेशकों की अच्छी कमाई भी करा सकता है, मसलन- लिस्टिंग गेन का फायदा उठाकर मोटा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि ये कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर निर्भर करता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जानिए कि आने वाले समय में कौन-कौन से आईपीओ आने वाले हैं और कंपनी ने प्राइस बैंड क्या दिया है. 

ये भी पढ़ेंDelhi Rains: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर दी चेतावनी, डॉक्टरों ने डेंगू के लिए किया अलर्ट

इन कंपनियों के आ रहे हैं IPO

बीएसई की साइट के मुताबिक, आने वाले समय में 2 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, यानी कि ये कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी और निवेशक बाद में यहां पैसा लगा सकते हैं. हालांकि आईपीओ के समय लॉट खरीदकर भी लिस्टिंग गेन को कमाया जा सकता है. 26 सितंबर को Trident Lifeline Ltd और Steelman Telecom Ltd कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है. आइए जानते हैं कि इन कंपनियों के आईपीओ के प्राइस बैंड क्या हैं और यहां कब तक पैसा लगा सकते हैं. 

ये एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो फिनिस्ड डोसेज की मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है. इस कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर से खुल रहा है और यहां निवेशक 29 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा इस आईपीओ का प्राइस बैंड 101 रुपए तय किया गया है और इसकी कुल वैल्यू 35.34 करोड़ रुपए है.

Steelman Telecom Ltd

ये एक टेलीकॉम कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. कंपनी भी 26 सितंबर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है और यहां 29 सितंबर तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी की ओर से इसका ऑफर प्राइस या प्राइस बैंड 96 रुपए तय किया गया है और इस आईपीओ की कुल वैल्यू 26.04 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें– IRCTC का सबसे सस्ता अंडमान टूर पैकेज प्लान, हनीमून कपल्स को 6 रातें और 7 दिन गुजारने के लिए देने होंगे मात्र इतने रुपये

इस साल आएंगे कितने IPO?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल शेयर बाजार (Share Market) में 53 आईपीओ बाजार में उतरने वाले हैं. जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top