ऐपल iPhone 12 सीरीज़ का प्राइस कम होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट ने बेहतरीन सेल शुरू की है. जानें कितना सस्ता मिल रहा है दमदार आईफोन…
ऐपल जल्द ही iPhone के अगले मॉडल की घोषणा करने जा रही है. ऐसी अटकलें है कि कंपनी iPhone 13 और iPhone 13 मिनी को छह कलर्स में लॉन्च करेगी. हालांकि, स्टोरेज को लेकर इसमें ज़्यादा बदलाव नहीं होगा. iPhone 12 सीरीज़ का प्राइस कम होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट ने बेहतरीन सेल शुरू की है. फ्लिपकार्ट पर iPhone मिनी 128 GB को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका सामान्य प्राइस 74,900 रुपये है. इस फोन का 64 GB वेरिएंट 59,999 रुपये और 256 GB 74,999 रुपये में उपलब्ध है.
iPhone 12 के 6.1 इंच वेरिएंट की कीमत घटाकर 71,999 रुपये और 128 GB वेरिएंट का 66,999 रुपये किया गया है. इसके 256 GB वेरिएंट को 81,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
खास है Apple iPhone 12 के फीचर्स….
Apple iPhone 12 में 6.1 इंच का HD सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. इस आईफोन में लेटेस्ट A14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कैमरे के तौर पर ऐपल iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है.
दूसरे iPhone पर भी ऑफर
फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 प्रो का 128 GB वेरिएंट 1,15,900 रुपये और 256 GB वेरिएंट 1,25,900 रुपये में उपलब्ध है. इसका 512 GB वर्जन 1,45,900 रुपये में बेचा जा रहा है. iPhone 12 प्रो मैक्स के 128 GB, 256 GB और 512 GB वेरिएंट्स क्रमशः 1,25,900 रुपये, 1,35,900 रुपये और 1,55,900 रुपये में उपलब्ध हैं.
ऐपल ने पिछले साल के आखिर में iPhone 12 लॉन्च किया था. इसकी दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. iPhone 12 मिनी की बैटरी एवरेज है लेकिन अन्य फीचर्स अच्छे हैं. iPhone 12 प्रो मैक्स महंगा है लेकिन इसके फीचर्स अधिक कीमत के अनुसार हैं