इस बार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष विनायक चतुर्थी गुरुवार, 29 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी. कहते हैं कि इस दिन भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करने से सभी विघ्न दूर होते हैं.
Vinayak Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को सर्वप्रथम पूजनीय देवता माना गया है. भगवान श्री गणेश सुख-समृद्धि के देवता हैं. हर महीने गणेश जी को समर्पित संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है, जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है.
इस बार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी गुरुवार, 29 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी. कहते हैं कि इस दिन भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करने से सभी विघ्न दूर होते हैं. आइये जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में विस्तार से.
विनायक चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरुवार, 29 सितंबर 2022 को शुक्ल पक्ष विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. चतुर्थी तिथि का समय 29 सितंबर, 1ः28 बजे (रात) से शुरू होगा, जो 30 सितंबर, 12ः09 बजे (रात) तक रहेगा. जिसमें पूजा मुहूर्त दिन में 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
विनायक चतुर्थी का महत्व
ज्योतिषियों के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करना बेहद शुभ होता है. गणेश जी की पूजा से मनचाहा वरदान प्राप्त किया जा सकता है. श्री गणेश के पूजन से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस दिन विधिवत व्रत रखने से भगवान गणेश जी की असीम कृपा परिवार पर बनी रहती है.
विनायक चतुर्थी पूजा विधि
विनायक चतुर्थी के दिन पूजा की चौकी तैयार करें. इसके लिए चौकी पर पीले रंग का वस्त्र रखें और उस पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करें. गणेश जी के समक्ष धूप-दीप जलाएं और गणेश चालीसा का पाठ करें. साथ में विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें. अंत में भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए सुख-समृद्धि की कामना करें.