बैंक की नई ब्याज दरें 23 सितंबर, 2022 से प्रभावी हो गई है. इस बदलाव के बाद इंडसइंड बैंक अब 7 दिनों से 61 महीनों या उससे ज्यादा समय में मेच्योर होने वाली नॉन-कॉलेबल एफडी पर 4.00% से 6.65% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Multibagger Stock: 6 साल में 1 लाख रुपये को बनाया 90 लाख, एसी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल
नई दिल्ली. इंडसइंड बैंक ने अपनी एक करोड़ रुपये से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये से कम की नॉन-कॉलेबल एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. नॉन-कॉलेबल जमा राशि वे फिक्स्ड डिपॉजिट होती है, जिन्हें मेच्योरिटी पूरी होने से पहले नहीं निकाला जा सकता.
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 23 सितंबर, 2022 से ही प्रभावी होंगी. इस बदलाव के बाद इंडसइंड बैंक अब 7 दिनों से 61 महीनों या उससे ज्यादा समय में मैच्योर होने वाली नॉन-कॉलेबल एफडी पर 4.00% से 6.65% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
ये है एफडी पर ब्याज की नई दरें
इंडसइंड बैंक नॉन-कॉलेबल एफडी पर ब्याज की दरों में इजाफ़ा करते हुए 6.65% की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. नई दरों को देखें तो बैंक अब 7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली नॉन-कॉलेबल एफडी पर 4.00%, 15 दिनों से 30 दिन की एफडी के लिए 4.10% की ब्याज दर का वादा कर रहा है. नई दरों के मुताबिक इंडसइंड बैंक अब 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.35%, 46 दिनों से 60 दिनों के लिए 4.45%, 61 दिनों से 90 दिनों के लिए 4.65%, 91 दिनों से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.15% की ब्याज दर पेश कर रहा है.
एफडी पर 6.65% ब्याज दर है अधिकतम
इसी तरह से 121 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 5.25%, 181 दिनों से 210 दिनों पर 5.40%, 211 दिनों पर 269, 5.55%, 270 दिनों से 354 पर अब 5.90% की ब्याज दर मिलेगी. इंडसइंड बैंक अब 355 दिनों से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.15%, 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.40% वहीं 61 महीने और उससे ज्यादा की अवधि के लिए जमा पर बैंक अब 6.65% की दर से ब्याज देगा.
क्या है नॉन-कॉलेबल एफडी
इंडसइंड बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि नॉन-कॉलेबल एफडी वह एफडी है जिसमें से एफडी का टर्म पूरा होने से पहले पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. इसके तहत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि के लिए समय से पहले पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. बैंक नॉन-कॉलेबल एफडी सिर्फ नॉन-इंडिविजुअल्स के लिए ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें– 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी 5G मोबाइल सर्विस, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर यह भी कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग) को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य लोगों से 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. यदि वरिष्ठ नागरिक 2 करोड़ से अधिक या उसके बराबर मूल्य की जमा राशि जमा रखने का विकल्प चुनते हैं तो उनके लिए अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं मिल सकेगा.