All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Harsha EngineersListing: हर्षा इंजीनियर्स की बाजार में दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर 35% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें?

Harsha Engineers Listing Today: हर्षा इंजीनियर्स के इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह कुल 75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

Harsha Engineers Share Price: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 330 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 444 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 35 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. हर शेयर पर निवेशकों को एक झटके में ही 114 रुपये का मुनाफा हुआ है. सवाल उठता है कि वोलेटाइल मार्केट में ठीक ठाक रिटर्न मिलने के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह कुल 75 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में निवेश को लेकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के रिएक्‍शन मिले जुले थे.

हाई रिटर्न के बाद शेयर बेच दें या बनें रहें

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि हर्षा इंजीनियर्स लिमिटेड की अच्‍छी शुरूआत हुई है. अच्‍छी लिस्टिंग के पीछे हाई सब्‍सक्रिप्‍शन भी है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि कंपनी मार्केट को सरप्राइज कर सकती है और अपने ग्रे मार्केट प्रीमियम से ऊपर लिस्ट होकर शानदार शुरुआत कर सकती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. हाई एंट्री की बाधाओं और स्विचिंग कॉस्ट, अनुभवी मैनेजमेंट टीम और मजबूत ग्रोथ आउटलुक जैसे एडवांटेज के चलते आगे इसमें बेहतर रिटर्न आ सकता है. इसके अलावा, कंपनी भारत के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकती है. जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उन्हें इसे लंबे समय तक अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. वहीं, लंबी अवधि के निवेशक गिरावट पर इसमें और निवेश कर सकते हैं. जिन लोगों ने लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन किया था, वे 400 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं.

2022 में सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइब होने वाले IPO

Harsha Engineers साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. यहां हमने बताया है कि इस साल अब तक अलग-अलग आईपीओ ने कैसा प्रदर्शन किया है. इसे ओवरआल 75 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है.

Harsha Engineers: 74.59 गुना
Dreamfolks Services: 56.68 गुना
Campus Activewear: 51.75 गुना
Syrma SGS Technology: 32.61 गुना
Adani Wilmar Limited: 17.37 गुना
Venus Pipes & Tubes: 16.31 गुना
Rainbow Children’s Medicare: 12.43 गुना

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top