Yash Chopra Birthday Special: बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहे जाने वाले फेमस फिल्ममेकर बर्थ एनिवर्सरी पर जानें कुछ खास बातें.
Yash Chopra Birthday Special: यश चोपड़ा बॉलीवुड का ऐसा नाम जिसेन असल मायने में पर्दे पर लोगों को रोमांस करना सिखाया. फिल्मों में लहराते सरसों के खेतों में शिफॉन की साड़ियों और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ इन्होंने हीरोइन्स को परिचित करवाने का ट्रेंड शुरू किया. इतना ही बारिश हो या खेत हर जगह पर यश चोपड़ा जैसा रोमांक पर्दे पर दिखाना मुश्किल लगता है. हिंदी सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले यश चोपड़ा, बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक रहे. इन्होंने दीवार, लम्हे, डर जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में बनाईं, वहीं राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, शाहरुख खान को स्टार बनाने का क्रेडिट भी इन्हें ही दिया जाता है. आज यश भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी दमदार फिल्में हमेशा फैंस के दिलों में ताजा रहेंगी. ऐसे में आज उनकी ब एनिवर्सरी पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
लाहौर में हुआ था यश का जन्म
यश चोपड़ा 27 सितंबर, 1932 को ब्रिटिश इंडिया के लाहौर (अब पाकिस्तान में) में जन्मे थे. बंटवारे के बाद वो परिवार सहित पंजाब के जलंधर शहर चले गए पर उनके बड़े भाई बी आर चोपड़ा फिल्में बनाने के लिए मुंबई चले आए. बी आर चोपड़ा जिन्होंने साल 1988 से 1990 तक 94 कड़ियों में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ बनाया था. यश इंजीनियर बनना चाहते थे, वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए लंदन भी जाने वाले थे पर उनकी किस्मत में कुछ और ही था. बड़े भाई के साथ काम करने के लिए यश चोपड़ा भी मुंबई आ गए.
वजयंती माला ने किया निर्देशन के लिए प्रेरित
यश चोपड़ा के पिता कभी नहीं चाहते थे कि वह फिल्मी दुनिया में जाए, उन्होंने हमेशा अपने बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना देखा था लेकिन यश चोपड़ा की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वजयंती माला ने उनके हुनर को पहले ही पहचान लिया था और उन्हें फिल्म निर्देशन में ध्यान देने की बात कही थी. इसके बाद यश चोपड़ा ने भी धीरे-धीरे फिल्मों का निर्देशन शुरू किया और एक समय पर यशराज फिल्म्स के रूप में अपना खुद का एक साम्राज्य स्थापित किया.
इस वजह से राजेश खन्ना ने नहीं ली थी फीस
राजेश खन्ना के साथ से ही यश चोपड़ा ने ‘यश राज फिल्म्स’ की नींव रखी गई थी. YRF के बैनर तले पहली फिल्म बनी जिसका नाम था ‘दाग’. शुरुआत में इस फिल्म को खरीदने के लिए कोई डिस्ट्रीब्यूटर राजी नहीं था. ऐसे में सुपरस्टार राजेश खन्ना ने ये कहते हुए यश को राहत दी कि फिल्म जब तक लागत नहीं निकाल लेती वो फीस नहीं लेंगे. फिल्म की एक्ट्रेस राखी और साहिर लुधियानवी ने भी यही किया.
मुमताज से करते थे प्यार
मुमताज और यश ने 1969 में ‘आदमी और इंसान’ फिल्म में साथ काम किया था. कहा जाता है कि यश कभी मुमताज के प्यार में पागल थे. दोनों की शादी की बात घर तक पहुंच चुकी थी. उनके भाई बीआर चोपड़ा हाथ मांगने उनके घर भी गए थे, लेकिन एक्ट्रेस के घरवालों ने इससे इनकार कर दिया. मुमताज के घर वाले चाहते थे कि अभी वो अपने करियर पर ध्यान दें. हालांकि इसके बाद 1970 में यश ने पामेला से शादी कर ली. यश की शादी के एक साल बाद मुमताज ने भी शादी कर ली और फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था.