All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today : ग्‍लोबल मार्केट के दबाव से सोना दो साल में सबसे सस्‍ता, चांदी भी टूटी, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

gold

त्‍योहारी मांग भी सोने की कीमतों को सहारा नहीं दे रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की गिरावट के कारण भारत में भी सोना अब दबाव में आ गया है. मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव गिरे थे और आज वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के भाव लुढ़क गए.

ये भी पढ़ेंBudhwar Tips: बुधवार के दिन की गई ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, आर्थिक परेशानियों से घिर जाएगा जीवन

नई दिल्‍ली. वैश्विक संकेतों ने बुधवार, 28 सितंबर को भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी के भावों को दबाव में ला दिया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज लगातार तीसरे दिन इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव (Gold Rate Today)  शुरुआती कारोबार में 0.24 फीसदी गिर गया है. चांदी (Silver Rate Today) का रेट भी आज 0.73 फीसदी टूट गया है. सोने के भाव अब दो साल के निचले स्‍तर पर चल रहे हैं.

बुधवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :05 बजे 116 रुपये टूटकर 49,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. बुधवार को एमसीएक्‍स पर सोने में कारोबार 49,160 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ. कुछ समय बाद भाव 49,241 रुपये  के स्‍तर पर पहुंच गया. बाद में यह थोड़ा गिरकर 49,203 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

चांदी 406 रुपये गिरी

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का रेट आज 406 रुपये टूटकर प्रति किलो 54,973 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 55,200 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव गिरकर 54,835 रुपये हो गया. इसके बाद चांदी का भाव थोड़ा संभला और यह 54,973 पर ट्रेड करने लगा.

ये भी पढ़ें– Navratri 2022: मां भगवती का आशीर्वाद पाने के लिए करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, लेकिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मंगलवार को गिरे थे हाजिर भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी. राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 195 रुपये गिरकर 49,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. वहीं, चांदी में भी 195 रुपयेगिरावट देखने को मिली और ये 56,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा है, “सीजनल डिमांड बढ़ने से ज्वेलर्स के पास सोने की मांग बढ़ी है. हालांकि, बॉन्ड यील्ड्स और मजबूत डॉलर के कारण सोना दबाव में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top