अगर आप इस नवरात्रि मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो दो दिन बाद दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने वाली है. यह यात्रा IRCTC के टूर पैकेज पर हो रही है, जिसमें भक्तों को सस्ते में वैष्णो देवी घूमने का मौका मिल रहा है.
Navratri 2022: नवरात्रि चल रही हैं और आज चौथे दिन श्रद्धालु मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में भक्त मां भगवती के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान देशभर के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. अगर आप इस नवरात्रि मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो दो दिन बाद दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने वाली है. यह यात्रा IRCTC के टूर पैकेज पर हो रही है, जिसमें भक्तों को सस्ते में वैष्णो देवी घूमने का मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Kendra: आधार यूजर्स को UIDAI ने दी अब तक की सबसे बड़ी सुविधा, सुनकर खुशी से झूम उठे लोग
इस टूर पैकेज के जरिए आप सिर्फ 3 हजार रुपये में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. इस नवरात्रि (Navratri 2022) मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple) के दर्शन के लिए आपको IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से बढ़िया कोई और पैकेज नहीं मिलेगा. इसलिए फटाफट बुकिंग करा लीजिये. IRCTC का यह टूर पैकेज 1 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में आप सस्ते में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. वैष्णो देवी हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु जाते हैं और नवरात्रि के दौरान तो यहां सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. यह मंदिर समुद्र तल से 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. कटरा से वैष्णो देवी की दूरी महज 12 किलोमीटर है. ऐसे में आप IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं, जिसका नाम Vaishno Devi Darshan By Uttar S Kranti है.
ये भी पढ़ें– Navratri 2022: मां भगवती का आशीर्वाद पाने के लिए करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, लेकिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी. जहां से ट्रेन कटरा जाएगी. IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस टूर पैकेज में भी श्रद्धालुओं के खाने और रहने की व्यवस्था होगी. यात्री उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में नॉन एसी स्लीपर कोच में सफर करेंगे. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात्रि 8:50 बजे रवाना होगी. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज में आपको 5,330 रुपये का किराया देना होगा. दो व्यक्तियों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 3,240 रुपये और तीन यात्रियों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 2,845 रुपये देने होंगे. इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.