All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत-पाकिस्तान 7 अक्टूबर को फिर होंगे आमने-सामने, जानें कब-कैसे-कहां देखें मुकाबला

छह बार के विजेता भारत, मेजबान बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई सात टीमें हैं. बांग्लादेश ने 2018 में रोमाचंक फाइनल में छह बार के चैंपियन भारत को हराया था. इसके बाद का 2020 संस्करण महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था.

नई दिल्ली. मेजबान बांग्लादेश महिला एशिया कप के 2022 संस्करण की शुरुआत 1 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगा. भारत भी उसी दिन श्रीलंका से भिड़ेगा, जबकि उसका सामना 7 अक्टूबर को कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा. महिला कप एशिया का यह आठवां संस्करण है. पहला महिला एशिया कप 2004 में श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में आयोजित किया गया था. 2018 तक यह टूर्नामेंट नियमित रूप से खेला गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 और 2021 में इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 2022 में टूर्नामेंट का अगला संस्करण खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन प्रारूप में सात टीमें हैं. सभी टीमें 6-6 मैच खेलेंगी. इसके बाद चार टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्लॉलिफाई करेंगी. चार टीमों के बीच दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे और फिर 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा. महिला एशिया कप 2012 से टी20 प्रारूप में खेला जाता है. इससे पहले यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. 2012 के संस्करण में आठ टीमों को दो समूहों और सेमीफाइनल में विभाजित किया गया था, लेकिन पिछले दो संस्करणों (2016 और 2018) में कम टीमें थीं. ऐसे में दो टॉप टीमों के बीच फाइनल की जंग थी.

19वें ओवर की मुश्किल

पिछले कुछ मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा के लिए पारी का 19वां ओवर मुश्किलें लेकर आया है. एशिया कप में और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी ओवर में टीम इंडिया का खेल बिगड़ा था. एशिया कप के ग्रुप मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वां ओवर करते हुए 12 रन खर्च किए थे. हांग कांग के खिलाफ आवेश खान ने 19वां ओवर करते हुए 21 रन दिया था. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में 19वें ओवर में 19 रन खर्च किए थे.

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भुवी को 14 रन पड़े थे और मैच हाथ से निकल गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भुवी ने 19वें ओवर में 16 दिए थे और भारत 208 रन का बचाव करने में नाकाम रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को रोहित ने 19वां ओवर दिया था जिसमें 18 रन पड़े थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top