Share Market Closing: आज दिन के दौरान बाजार ने 16800 का अहम लेवल भी तोड़ दिया. हालांकि क्लोजिंग 16818 पर हुई. आज फिर आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. वहीं एफएमसीजी और फॉर्मा इंडेक्स ने मार्केट को सहारा दिया. इन दोनों सेक्टर के शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें – अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरें भारत के लिए परेशानी का कारण क्यों? 3 बड़े कारणों से इसे समझें
मुंबई. मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार आज फिर बुरी तरह गिर गए. सुबह मजबूती के साथ खुले मार्केट ने धीरे-धीरे सारी बढ़त गवां दी और लाल निशान में कारोबार करने लगे. ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से सहमे बाजार में लगातार बिकवाली का दौर जारी है. शुक्रवार को RBI अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान करेगा, इससे पहले फिर से मार्केट में गिरावट देखने को मिली.
बेंच मार्क निफ्टी50 गिरावट के साथ 16818 पर बंद हुआ. जबकि बीएसई-सेंसेक्स भी गिरकर 56,409 के लेवर पर क्लोज हुआ. आज दिन के दौरान निफ्टी ने 16800 का अहम लेवल भी तोड़ दिया. हालांकि क्लोजिंग 16800 के ऊपर पर हुई. आज आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. वहीं एफएमसीजी और फॉर्मा इंडेक्स ने मार्केट को सहारा दिया. इन दोनों सेक्टर के शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर्स
निफ्टी 50 के पचास दिग्गज शेयरों में से 27 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 23 शेयर में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक की लिस्ट में श्रीसीमेंट (3.50%), ओएनजीसी (3.47%), हिंडाल्को (3.26%), आईटीसी (2.89%) और अपोलो हॉस्पिटल (2.79%) रहे. वहीं लूजर्स की सूची में एशियन पेंट्स, हीरोमोटो कॉर्प, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और टाइटन शामिल रहे.
ये भी पढ़ें– Railway Bonus 2022: रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया 78 दिन के बोनस का एलान
बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 56,598.28 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 16,858.60 अंक पर बंद हुआ था.