All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Mercedes-Benz EQS 580: एक बार की चार्जिंग में 800 किलोमीटर से भी ज्यादा जाती है ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत भी है महंगी

हाल ही में मर्सिडीज कार साइरस मिस्त्री की दुर्घटना में मौत को लेकर भी चर्चा में रही है. कई लोगों ने सोशल मीडिया में मर्सिडीज की महंगी कीमत और उसके हिसाब से मर्सिडीज के सेफ्टी फीचर्स पर भी सवाल उठाए…

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz ) ने भारत में EQS 580 को 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इस कार की चर्चा इसलिए भी थोड़ा ज्यादा है क्योंकि ये इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान भारत में पुणे के नजदीक चाकन स्थित मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में स्थानीय रूप से एसेंबल की गई है. यह EQC और EQS 53 AMG के बाद इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड EQ में लॉन्च होने वाला तीसरा मॉडल है.

Mercedes-Benz EQS 580 में 107.8kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देता है, जो फ्रंट और रियर में लगाए गए हैं. इनका कंबाइंड पावर आउटपुट 523 bhp और 855 Nm का टार्क है. यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 4.3 सेकंड में पकड़ सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है.

रेंज

ये कार 200kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मर्सिडीज का दावा है कि ये कार 15 मिनट की चार्जिंग में 300 किमी की रेंज देती है. कंपनी के दावे के मुताबिक Mercedes-Benz EQS 580 कार सिंगल चार्ज में ARAI- प्रमाणित 857 किमी की रेंज देती है. 

फीचर्स के लिहाज से इसमें हेड-अप डिस्प्ले, फ्रंट सीटों के लिए मसाज फंक्शन, बर्मेस्टर 3डी सराउंड सिस्टम, एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, 9 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं.

हाल ही में मर्सिडीज कार साइरस मिस्त्री की दुर्घटना में मौत को लेकर भी चर्चा में रही है. कई लोगों ने सोशल मीडिया में मर्सिडीज की महंगी कीमत और उसके हिसाब से मर्सिडीज के सेफ्टी फीचर्स पर भी सवाल उठाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top