अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के रेट लगातार चढ़ रहे हैं. लेकिन, सोमवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में गिर गया. हालांकि चांदी का रेट में आज भी बढ़ोतरी हुई है.’
ये भी पढ़ें– काम की बात : डाउनलोड करना है ई-पैन कार्ड, बस इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो
नई दिल्ली. वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी बरकरार है, लेकिन भारतीय बाजार में आज सोमवार, 3 अक्टूबर को हल्की गिरावट आई है. वायदा बाजार में चांदी में आज भी तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में आज 0.13 फीसदी गिरावट के साथ खुला है. चांदी (Silver Rate Today) का रेट आज 0.88 फीसदी ऊपर चल रहा है.
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 67 रुपये टूटकर 50,027 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में चांदी में तेजी देखी जा रही है. आज चांदी का भाव 503 रुपये बढ़कर प्रति किलो 57,361 रुपये हो गया है. चांदी में ट्रेडिंग 57,162 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव बढ़कर 57,420 रुपये हो गया, लेकिन मांग में कमजोरी से भाव गिरकर 57,361 पर ट्रेड करने लगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज सोना 0.10 फीसदी उछला है. सोने का हाजिर भाव आज 1,663.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है. शुक्रवार को इसमें 0.12 फीसदी का उछाल आया था, जबकि गुरुवार को सोने में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी. चांदी का भाव भी आज 0.88 फीसदी उछलकर 19.2 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसमें 0.16 फीसदी का उछाल आया था तो गुरुवार को यह 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ी थी.
ये भी पढ़ें– Train में यात्रा के दौरान भूलकर भी ये नियम तोड़ा तो हो सकती है 6 महीने की जेल, सफर करने से पहले जान लें कानून
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी उछले
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना-चांदी के भाव में तेजी देखी गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने (Gold) की कीमत में 406 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतें 905 रुपये उछली. सोना 406 रुपये की बढ़त के साथ 57,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 905 रुपये की मजबूती के साथ 56,230 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 55,195 रुपये प्रति किग्रा था.