Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Yadav) की स्थिति बेहद क्रिटिकल बताई जा रही है.
Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Yadav) की स्थिति बेहद क्रिटिकल बताई जा रही है. उन्हें आज सुबह ICU में CCU में किया गया ट्रांस्फर कर दिया गया. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अति गंभीर है, सपा संरक्षक की दोनों किडनियां जवाब दे चुकी हैं और वह डायलिसिस पर हैं. इसके अलावा बीपी भी काफी कम है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें निमोनिया हो गया है और उनकी क्रिटिकल हालत (Mulayam Singh Yadav Critical) को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें– Aadhaar: क्या आधार के जरिए हो सकता है आपका बैंक अकाउंट हैक, सुरक्षा के लिए ये तरीका अपनाएं
उत्तर प्रदेश के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का कई दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया. पिता मुलायम के आईसीयू में शिफ्ट होने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे.
इससे पहले मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का इसी साल जुलाई में निधन हो गया था। फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद निधन हुआ था. साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था. मालती देवी (Malti Yadav) अखिलेश यादव की मां थीं.
ये भी पढ़ें– Train में यात्रा के दौरान भूलकर भी ये नियम तोड़ा तो हो सकती है 6 महीने की जेल, सफर करने से पहले जान लें कानून
सलामती के लिए मांगी जा रही हैं दुआएं
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ खराब होने के बाद से ही प्रदेश भर में मुलायम सिंह यादव के जीवन रक्षा के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. महामृत्युंजय के मंत्रों का जाप कर मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना से अनुष्ठान किया जा रहा है वैदिक ब्राह्मण सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान में लगे हुए है.