UPSSSC PET परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 2 घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र के इन्ट्री गेट पर उम्मीदवारों को पहुंचना जरुरी है. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले इन्ट्री गेट बन्द कर दी जाएगी.
UPSSSC PET Admit Card: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने प्रीलीमिनरी क्वालिफाइंग टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत उम्मीदवार कमिशन की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. UPSSSC PET परीक्षा की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा.
यूपीएसएसएससी की तरफ जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार प्रीलीमिनरी क्वालिफाइंग टेस्ट 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा सुबह और शाम दोनो पालियों में होगी. दो घंटे में एक पाली पूरी परीक्षा होगी. सुबह की पाली में 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी. शाम पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक होगी. UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा.
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
इन स्टेप्स की मदद से अपना यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड (UPSSSC PET Admit Card) डाउनलोड करें.
- सबसे पहले यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर Download Admit Card for PET Examination – 2022 from के नीचे दिखाई दे रहे पांचों लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें
- लिंक पर क्लिक करते हीं एक नया वेब पेज आपके सामने खुल जाएगा. अब मांगे गए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग और कैप्चा कोड (सिक्योरिटी कोड ) भरें.
- सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे Download Admit Card विकल्प पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा. अब उसकी कॉपी प्रिंट करवा लें
एडमिट कार्ड पर छपे जिला का नाम, परीक्षा केन्द्र का नाम और पता, परीक्षा की तारीख व निर्धारित समय को ध्यान से देख लें.
इन अहम बातों का भी रखें ध्यान
- परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 2 घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र के इन्ट्री गेट पर पहुंचना जरुरी है. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले इन्ट्री गेट बन्द कर दिया जाएगा और परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा और अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के बाहर व अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा.
- उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी द्वारा जारी एडमिट कार्ड और अपनी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पास पोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक की ओरिजनल प्रति और साथ में उसकी एक फोटो कॉपी और नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो, लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है. यानी परीक्षा केन्द्र पर उम्मीदवारों को केवल एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र, पहचान पत्र की एक फोटो कापी, दो पास पोर्ट साईज फोटो और नीला या काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति होगी. साथ ही हैण्ड सैनिटाईजर की बोतल भी साथ ले जाने दिया जाएगा.