‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ के जरिए अब आप बिना किसी टेंशन के चाहे तो मालदीव के बीच की सैर करें या फिर राजस्थान के रेगिस्तान में होने वाले किसी इवेंट का मजा ले सकते हैं.
अगर आप घुमने के शौकीन है, लेकिन आप को बजट नहीं होने या कम होने की वजह से अपने घूमने के प्लान को कैंसिल करना पड़ता है तो ये खबर आप के लिए ही है. हम आप को बताने वाले हैं कि अब बजट आपके घूमने के प्लान पर भारी नहीं पड़ेगा. यानी अब आप बिना किसी टेंशन के चाहे तो मालदीव के बीच की सैर करें या फिर राजस्थान के रेगिस्तान में होने वाले किसी इवेंट का मजा ले सकते हैं.
बैंकों और फिनटेक कंपनियां घूमने के शौकीन लोगों के लिए ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम लेकर आई हैं. इस स्कीम के तहत कंपनियां लोगों को घूमने के लिए आसान शर्तों पर लोन प्रोवाइड कराती हैं, ताकि लोगों को घूमने का सपना पैसों की तंगी की बलि न चढ़ जाए. ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ का सीधा से अर्थ है अभी घूमो और बाद में भुगतान करो.
‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम के तहत फायदा उठाने वाले एक दूसरे शख्स जो दिल्ली के आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि “चूंकि मेरी यात्रा अचानक हुई थी, इसलिए मेरे पास इसकी योजना बनाने के लिए न तो वक्त था और न ही पैसो का इंतजाम. ऐसे में मेरे एक मित्र ने मुझे ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम के बारे में बताया, जो बहुत ही आसान थी और मुझे जल्दी से लोन मिल गया.”
‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ ट्रेंड के लिए टीएनपीएल का संक्षिप्त नाम ‘बाय नाउ पे लेटर’ (बीएनपीएल) सेगमेंट की तरह है, जहां ग्राहक तुरंत भुगतान किए बिना उत्पाद खरीदत सकते हैं. मौजूदा समय में SOTC, Thomas Cook India और MakeMy Trip (MMT) जैसे कंपनियां ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ स्कीम के तहत लोगों को लोन उपलब्ध करा रही हैं.