केंद्र सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा देने की घोषणा की है. किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलने से किसानों को कम ब्याज पर कर्ज मिलने में आसानी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें – EPF सब्स्क्राइबर्स के खाते में नहीं दिख रही ब्याज की रकम, तो घबराने की कोई बात नहीं, यहां जानें क्या है कारण
नई दिल्ली. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि की 12वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. वहीं, सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 12वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर करने से पहले बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा देने की घोषणा की है. यदि आप इस योजना से जुड़े हुए हैं तो केसीसी का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलने से किसानों को कम ब्याज पर कर्ज मिलने में आसानी हो जाएगी. इससे उन्हें ऊंची दर पर कर्ज लेने से मुक्ति मिल जाएगी. किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से कोई रोजगार शुरू कर सकते हैं. केंद्र सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए इस तरह की योजनाओं से किसानों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत सरकार किसानों को बहुत कम दर पर लोन उपलब्ध करवाती है. इसका फायदा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के अलावा इसकी पात्रता में आने वाले किसानों को ही मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपनी फसल से जुड़े खर्च को भी निकाल सकते हैं. आप बीज, खाद, मशीन आदि चीजों के लिए आप पैसे निवेश कर सकते हैं.
कितना मिलता है लोन?
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है. इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसके तहत 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है. वहीं 3 साल में किसान इस योजना से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. ब्याज दर पर भी सरकार की ओर से 2 फीसदी छूट मिलती है. ऐसे में 9 फीसदी के बजाय 7 फीसदी ब्याज ही देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें – बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के बाद बदल गया है IFSC कोड? EPFO खाते में ऐसे करें अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस
कैसे करें अप्लाई?
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही योजना से जुड़े कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी वहां जमा करने होंगे. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी. फॉर्म भरने के बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगी. इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.