रवि शास्त्री ने कहा कि इन दिनों बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है. ऐसे में कोई भी खिलाड़ी कभी भी चोटिल हो सकता है. यह दूसरे खिलाड़ियों के लिए मौका है.
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और टीम इंडिया इस अहम टूर्नामेंट में अपने दो स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटों के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से भारतीय टीम को झटका जरूर लगा है लेकिन टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इसे दूसरे खिलाड़ियों के लिए मौके के तौर पर देख रहे हैं. शास्त्री ने कहा कि यह समय टीम में से ‘नए चैंपियन’ ढूंढने का समय है.
रवि शास्त्री ने यह बात कोचिंग बीयोंड क्रिकेट अकैडमी के उद्घाटन समारोह से इतर कही. कोचिंग बीयोंड रवि शास्त्री के अलावा भारतीय टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भारत अरुण और पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर की नई क्रिकेट अकैडमी का नाम है. इस मौके पर शास्त्री ने कहा, ‘अब बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है. इससे लोग आसानी से चोटिल हो सकते हैं. क्योंकि आप चोटों का तो कुछ कर नहीं सकते ऐसे में यह दूसरे खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है.’
उन्होंने कहा, ‘अब बुमराह और जडेजा टीम में नहीं हैं लेकिन इससे नए चैंपियन खिलाड़ियों के उबरने का मौका भी है.
इस पूर्व कोच ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छी टीम है. अगर आप सेमीफाइनल तक पहुंच जाते हैं तो फिर यह टूर्नामेंट कोई भी जीत सकता है. तो उम्मीद यही होगी कि हम टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करें और सेमीफाइनल में पहुंचे. इसके बाद हमारे पास पर्याप्त कारण हैं कि संभवत: हम वर्ल्ड चैंपियन भी बन सकते हैं.’
भारतीय टीम ने अभी तक बुमराह की जगह अपने 15वें खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है. टीम इंडिया अभी अनुभवी मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. रवि शास्त्री ने भी शमी को बुमराह की जगह बेहतर विकल्प करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 सालों से भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं और वह बुमराह की जगह भरने के लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं.