यूजर ने वॉच को खिड़की से बाहर फेंक दिया और इतने में वॉच ब्लास्ट हो गई. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है…
स्मार्टफोन में विस्फोट की तो कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन अब आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के स्मार्टवॉच के भी फटने की खबर आ रही है. यूजर ने दावा किया है कि पहले एपल वॉच (Apple Watch) की बैटरी ओवरहीट हो गई और फिर इसमें ब्लास्ट हो गया. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक LED स्मार्ट टीवी में धमाका हुआ था. इस हादसे में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हुए थे.
जानें पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार पहले एपल वॉच हाई टेंपरेचर का अलर्ट दे रही थी और वॉच के बैक साइट पर क्रैक भी आ चुका था. यूजर ने इतने के बाद एपल सपोर्ट को इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक एपल सपोर्ट की तरफ से यूजर को स्मार्टवॉट को छूने से मना कर दिया गया.
इसके अगले दिन फिर से वॉच तेजी से हीट हुई और उसमें से क्रैकलिंग की आवाज आने लगी. इसके बाद यूजर ने वॉच को खिड़की से बाहर फेंक दिया और इतने में वॉच ब्लास्ट हो गई. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
एपल ने यूजर पर बनाया दबाव?
यूजर ने जब स्मार्ट वॉच वाली कंपनी एपल को इसकी जानकारी दी तो कंपनी ने इसको लेकर जांच कराने की बात कही. यूजर ने ये भी दावा किया है कि एपल ने यूजर से एक डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए कहा और इस जानकारी को पब्लिक करने से मना किया, जिसके बाद उन्होंने मना कर दिया.