All for Joomla All for Webmasters
टेक

iPhone 13 Mini है नई सीरीज़ का सबसे सस्ता आईफोन, मिलेगा बेहतरीन कैमरा और 512GB तक स्टोरेज

iphone 13

आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 सीरीज़ का सबसे किफायती फोन है, जिसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं. जानें ये फोन कितनी स्टोरेज में आता है, और इसे कब से खरीदा जा सकता है.

ऐपल के नए आईफोन का काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा था, जो कि अब खत्म हो गया है. ऐपल ने आखिरकार अपनी आईफोन 13 सीरीज़ (iphone 13 series) पेश कर दी है. इस सीरीज़ में कंपनी ने आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, (iphone 13 mini) आईफोन 13 प्रो (iphone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iphone 13 Pro max) पेश किया है. कई सारे अपडेट्स के बीच आईफोन 13 मिनी एक एंट्री लेवल फोन के रूप में आया है. आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 सीरीज़ का सबसे किफायती फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 69,900 रुपये है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत.

भारत में iPhone 13 mini की कीमत 128GB के बेस स्टोरेट ऑप्शन के लिए 69,900 रुपये से शुरू होती हैं. वहीं इसके 256 GB की कीमत 79,900 रुपये और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है.

डिज़ाइन की बात करें तो आईफोन 12 मिनी के मुकाबले इस नए आईफोन 13 मिनी में ज़्यादा अंतर नहीं है, सिवाए इसके इसमें 20% छोटा नॉच और कैमरा मॉड्यूल के अलाइनमेंट अलह है. सिर्फ इसलिए कि ये देखने में बिलकुल आईफोन 12 मिनी की तरह लगता है, इसका मतलब ये नहीं है कि नया आईफोन 13 मिनी किसी बड़े सुधार के साथ नहीं आया है.

आईफोन 13 मिनी में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 5.4 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले OLED पैनल वाला है. आईफोन 13 मिनी आईओएस 15 पर चलता है. इस आईफोन को कंपनी ने 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वेरियंट में लॉन्च किया है.

खास है डुअल कैमरा
iPhone 13 मिनी में बड़े अपर्चर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है. अल्ट्रा-वाइड लेंस में ऑटोफोकस है. सेल्फी के लिए इस फोन के छोटे नॉच में f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का कैमरा है.

ग्राहकों को ये मिनी फोन कलर ऑप्शन पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड में मिल जाएगा. भारत में iPhone 13 mini की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी, और 17 सितंबर की शाम 5.30 बजे से इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top