दिपावली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि सूर्य ग्रहण लगने का समय क्या है और यह किन-किन देशों को प्रभावित कर सकता है. जानते हैं इसके बारे में…
Solar Eclipse Deepawali 2022: जिस प्रकार सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व होता है उसी प्रकार ये ज्योतिष और धार्मिक महत्व भी रखता है. हिंदु मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. ऐसे बता दें कि दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है. यह साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के समय के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किस वक्त लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण. पढ़ते हैं आगे…
सूर्य ग्रहण का समय
इस साल सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 4:29 पर शुरू होगा और शाम 5:42 पर समाप्त हो जाएगा.
कहां कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में भी नज़र आएगा. हालांकि भारत में इसका प्रभाव आंशिक होगा, ऐसे में यहां सूतक मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूरोप, अफ्रीका के कुछ देशों ने अधिक समय तक दिखाई दे सकता है.
कब बनती है सूर्य ग्रहण की स्थिति
बता दें कि जब धरती सूर्य की परिक्रमा करती है और धरती की परिक्रमा चंद्रमा करता है, तब कुछ स्थिति ऐसी बन जाती है, जिसमें सूर्य और धरती के बीच में चंद्रमा आ जाता है, जिससे सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए चंद्रमा ढक लेता है और सूर्य ग्रहण लग जाता है.