All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

हेयर रिमूविंग के लिए शेविंग की जगह चुनें वैक्सिंग, जानें वैक्सिंग के बेनिफिट

Benefits Of Waxing-शेविंग के दौरान कटने और स्किन के हार्ड होने का डर अधिक रहता है वहीं हेयर रिमूविंग क्रीम स्किन को हार्श और काला बना सकती है. ऐसे में अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लिया जा सकता है.

Benefits Of Waxing- अनचाहे बालों को हटाने के लिए वर्तमान में कई तरह के साधन उपलब्‍ध हैं जिसमें हॉट वैक्‍स, कोल्‍ड वैक्‍स, हेयर रिमूविंग क्रीम, रेजर, चॉकलेट वैक्स, शेविंग और लेजर थेरेपी शामिल है. लेकिन कौन सी हेयर रिमूविंग टेक्‍नीक स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. खासकर यंगस्‍टर्स समय की बचत और सुविधानुसार ऐसे ऑप्‍शन का चुनाव कर लेते हैं जो स्‍किन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. शेविंग के दौरान कटने और स्किन के हार्ड होने का डर अधिक रहता है वहीं हेयर रिमूविंग क्रीम स्किन को हार्श और काला बना सकती है. ऐसे में अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लिया जा सकता है. वैक्सिन स्‍किन फ्रेंडली होती है और इससे स्किन को खास नुकसान भी नहीं पहुंचता. चलिए जानते हैं हेयर रिमूविंग के लिए वैक्सिंग क्‍यों है फायदेमंद.

वैक्सिंग है लॉन्‍ग लास्टिंग
शेविंग की बजाय लोग वैक्सिंग कराना ज्‍यादा पसंद करते हैं. नेड्स डॉट कॉम के अनुसार वैक्सिंग कराने से बाल जल्‍दी नहीं उगते. ये लॉन्‍ग लास्टिंग होती है जिसे 30 से 35 दिन के अंतराल से कराया जा सकता है. वैक्‍स बालों को जड़ से हटा देती है जिसे ग्रो करने में टाइम लगता है. वहीं शेविंग से एक हफ्ते में बाल नजर आने लगते हैं.

नहीं लगता कोई कट
शेविंग करने से कई बार स्‍किन पर निशान या कट लग जाते हैं जो देखने में काफी गंदे लगते हैं. माना कि वैक्सिंग से स्‍किन पर लाल पैचेज हो जाते हैं लेकिन वह कुछ ही देर में अपने आप ही खत्‍म हो जाते हैं. इससे लॉन्‍ग टर्म में कोई निशान नहीं पड़ता.

बालों की ग्रोथ हो सकती है कम
हमेशा वैक्सिंग का प्रयोग करने से बालों की ग्रोथ कम हो सकती है. साथ ही वे पहले की अपेक्षा पतले ग्रो कर सकते हैं जो आसानी से निकाले जा सकते हैं. वैक्‍स सेशन के बीच में शेव का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्‍योंकि इससे बाल मोटे हो सकते हैं.

वैक्सिंग से अच्‍छे रिजल्‍ट मिलते हैं
शेविंग के कुछ ही दिनों बाद हाथों और पैरों में चुभन महसूस होने लगती है लेकिन वैक्सिंग से स्किन स्‍मूथ और शाइनी हो जाती है. इससे किसी तरह परेशानी नहीं आती. शेविंग से स्‍किन पर खुजली भी हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top