Mutual Fund Investment: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने अपने 2 नए फंड लॉन्च किए हैं. दोनों नए फंड ऑफर निवेश के लिए 18 अक्टूबर तक खुले रहेंगे.
Mirae Asset Mutual Fund NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने अपने 2 नए फंड (NFO) लॉन्च किए हैं. इनमें मिरे एसेट निफ्टी एएए पीएसयू बॉन्ड प्लस एसडीएल अप्रैल 2026 50:50 इंडेक्स फंड और मिरे एसेट क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स अप्रैल 2022 इंडेक्स फंड हैं. दोनों नए फंड ऑफर 10 अक्टूबर को खुल चुके हैं और इनमें 18 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. इन फंड को मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के CIO-फिक्स्ड इनकम, महेंद्र जाजू द्वारा मैनेज किया जाएगा.
कम से कम 5000 रु निवेश जरूरी
दोनों नए फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. उसके बाद इसमें 1 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी में सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर मिल रहे हैं 36 हजार रुपये सालाना
Mirae Asset Nifty AAA PSU Bond Plus SDL Apr 2026 50:50
मिरे एसेट निफ्टी एएए पीएसयू बॉन्ड प्लस एसडीएल अप्रैल 2026 50:50 इंडेक्स फंड का काम 30 अप्रैल 2026 से उससे पहले मैच्योर हो रहे AAA रेटेड PSU बॉन्ड और स्टेट डेवलपमेंट लोन यानी SDL में निवेश करके Nifty AAA PSU Bond Plus SDL Apr 2026 50:50 Index को ट्रैक करना है. यह बेहद कम क्रेडिट रिस्क वाला फिक्स्ड मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है. इसमें अन्य फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान की तरह कोई लॉक इन भी नहीं है. यानी निवेशक के पास फंड के लाइफ साइकिल के दौरान कभी भी सब्सक्रिप्शन लेने या भुनाने का विकल्प होता है. यह फंड टैक्स एफिसिएंट भी है. SDL और AAA रेटेड पीएसयू सिक्योरिटीज में आमतौर पर कॉरपोरेट बॉन्ड की तुलना में कम क्रेडिट रिस्क होता है.
ये भी पढ़ें– Post office की यह स्कीम है बेहद फायदेमंद, निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल
Mirae Asset CRISIL IBX Gilt Index – April 2033
मिरे एसेट क्रिसिल आईबीएक्स गिल्ट इंडेक्स – अप्रैल 2033 इंडेक्स फंड का काम 29 अप्रैल, 2022 को या उससे पहले मैच्योर होने वाले गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G-) में निवेश करके CRISIL IBX Gilt Index – April 2033 को ट्रैक करना है. इस फंड में 10 साल वाले बॉन्ड पर अधिक रिटर्न पाने का मौका हो सकता है. आगे चलकर, अगर CPI आरबीआई के टॉलरेंस लिमिट में रहता है और आर्थिक विकास को लेकर आउटलुक बिगड़ता नहीं है तो इस फंड में बेहतर रिटर्न आ सकता है.