भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2005-06 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था.
भारत और पाकिस्तान विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद एक दूसरे के खिलाफ बाईलैटरल सीरीज नहीं खेलते हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव होने की वजह से फैंस को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए आईसीसी टूर्नामेंट का इतंजार करना पड़ता है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान में खेलना तो सपने जैसा है लेकिन अब खबर है कि भारतीय टीम 16 साल बाद आखिरकार पाकिस्तानी जमीन पर क्रिकेट खेलेगी.
क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम 2023 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी, जिसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है. शुरुआत में माना जा रहा था की बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं होगा और एसीसी से टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कराने की अपील करेगा.
पाकिस्तान को 2023 में 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी करनी है, जिसके बाद वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होगा. खबर है कि 18 अक्टूबर को होने वाले सालाना आम बैठक में बीसीसीआई आगामी आईससी टूर्नामेंट पर विचार करेगी, जिस दौरान एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने के मुद्दे पर भी बात होगी.
क्रिकबज से बातचीत में बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “ये हमेशा की तरह भारत सरकार की मंजूरी के अधीन होगा. इस साल के एशिया कप की तरह, यूएई में आयोजन की मेजबानी करने का विकल्प हमेशा होता है, लेकिन बीसीसीआई का नोट कुछ और ही संकेत देता है.”