All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Electronics Mart IPO: ग्रे मार्केट में मिल रहा रिस्‍पॉन्‍स, लिस्टिंग डे पर निवेशकों को अच्‍छी खबर मिलने का है संकेत

ipo (1)

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ (Electronics Mart IPO) को निवेशकों और ग्रे मार्केट का जबरदस्‍त समर्थन मिला है. यही नहीं बाजार जानकारों ने भी निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी थी. उनका मानना था कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर प्रीमियम पर लिस्‍ट होंगे.

नई दिल्‍ली. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Electronics Mart IPO) शुक्रवार, 7 अक्‍टूबर, को बंद हो गया था. शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 अक्‍टूबर को होगी. ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत और बाजार जानकारों का रुझान बता रहा है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन दे सकता है. आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला. यह 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था.

ये भी पढ़ेंदिवाली से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का झटका, कल से बढ़ जाएगी आपकी EMI

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड 36 शहरों 112 स्टोर संचालित करती है. इनमें से अधिकतर स्‍टोर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं. वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त किया था. जबकि, एक साल पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 में वार्षिक आधार पर नेट प्रॉफिट 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये रह गया.

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है शेयर
News18.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार के जानकारों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में 29 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. इसका मतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 29 रुपये है. पिछले शुक्रवार को शेयर 34 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. IPO के ओपन होने के दिन यानी 4 अक्टूबर को ग्रे-मार्केट में शेयर 32-33 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. आज के ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड 59 रुपये से इसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर को 88 रुपये पर हो सकती है.

ये भी पढ़ेंCanara Bank की स्पेशल FD स्कीम पर मिलेगा 7.50% का ब्याज, फ़टाफट करें चेक

GMP पर रहती है निवेशकों की नजर
ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक व्यापार मंच है. आईपीओ का प्राइस बैंड निर्धारित होते ही इसमें आईपीओ के अनलिस्टिड शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो जाती है और यह आईपीओ के सूचीबद्ध होने तक जारी रहती है. बहुत से निवेशक किसी भी आईपीओ के लिए अपेक्षित लिस्टिंग मूल्य जानने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हैं.

ब्रोकरेज ने दी थी पैसा लगाने की सलाह
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ पर ब्रोकरेज की राय पॉजीटिव थी. कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी थी. ब्रोकरेज आईपीओ नोट में लिखा था कि इसका वैल्‍यूएशन तर्कसंगत है. कंपनी का ध्‍यान मजबूत ग्रोथ पर है और वह रेवेन्‍यू ग्रोथ और मार्जिन में संतुलन बनाने पर जोर दे रही है. केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज और इंडसेक सिक्‍योरिटीज ने आईपीओ को सब्‍सक्राइब रेटिंग दी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top