All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Video: बंदर की चतुराई के आगे धरी रह गई बाघ की चालाकी, एक ही छलांग में याद दिला दी नानी

IAS अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वाइल्ड लाइफ का एक वीडियो शेयर किया, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वीडियो में पेड़ पर चढ़े बंदर का शिकार करने बाघ पेड़ पर चढ़ गया. देर तक चली लुकाछिपी के बाद आखिरकार बंदर ने बाघ को मात दे दी और बाघ को नानी याद आ गई.

वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडिओज़ सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों की फेवरेट लिस्ट में होते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ जानवरों के वीडियो पर ही आती है. क्योंकि जंगली या फिर पालतू जानवरों के वीडियोज होते ही इतने इंटरेस्टिंग और मजेदार है जो लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. इसी कड़ी में शिकार और शिकारी का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें बंदर ने बाघ को पटखनी दे दी.

आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वाइल्ड लाइफ का एक वीडियो शेयर किया, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. जहां पेड़ पर चढ़े बंदर का शिकार करने के लिए बाघ पेड़ पर चढ़ गया. देर तक चली लुकाछिपी के बाद आखिरकार बंदर ने बाघ को मात दे दी.

बंदर की चालाकी के आगे हार गया खूंखार बाघ
वायरल वीडियो में पेड़ पर बच्चे के साथ बैठे बंदर को बाघ अपना शिकार बनाने के लिए पेड़ पर चढ़ा. और धीरे धीरे बंदर की तरफ बढ़ने लगा. और वही बंदर ने अपने कलेजे से बच्चे को चिपका रखा था. उसे खुद से ज्यादा अपने बच्चे की चिंता थी, लिहाज़ा बंदर एक एक कदम समझदारी से बढ़ा रहा था. ये तो सभी जानते हैं कि उछल कूद मचाने में बंदरों का कोई सानी नहीं है और इस दौरान उनकी फुर्ती को कोई नहीं पकड़ सकता. टाइगर चाहे जितना ही ताकतवर और खूंखार क्यों ना हो. बंदर की चालाकी के आगे नहीं ठहर सकता. और हुआ भी वही. बंदर ने टाइगर को अपने पीछे आने दिया और जब बाघ पेड़ की सबसे ऊंची डाली पर पहुंचकर झपट्टा मारा, लेकिन बंदर ने तुरंत छलांग मारी, और भाग गया. फिर बाघ जमीन पर गिरकर धड़ाम हो गया.

बंदर ने निकाल दी बाघ की हेकड़ी
जमीन पर गिरते ही टाइगर की सारी हेकड़ी निकल गयी. चोट भी लगी और शिकार भी हाथ से निकल गया. सारी मेहनत बेकार हो चुकी थी. शरीर अगले शिकार को खोजने की हालत में नहीं बचा था. एक यूज़र ने लिखा- ‘जितने भी ट्वीटर ट्वीट कर रहे हैं. कुल मिलाकर कुछ ऐसे सबक हैं जो हम जीवन की हर घटना से सीखते हैं. यहां भी कई सीख हैं. (1) धैर्य आपको किसी भी स्थिति में जीत दिलाता है. (2) कभी भी हर किसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. (3) अपने बच्चों के लिए हर मुश्किल से लड़ने की मां की शक्ति’. तो वहीं एक यूजर ने टाइगर की हालत के मज़े लेते हुए लिखा- ‘उठा भी नहीं जा रहा वापस, थक गया बेचारा’. वीडियो को 1.77 लाख व्यूज़ मिले हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top