All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सेविंग अकाउंट पर मिल रहा है फिक्स डिपॉजिट जैसा ब्याज, बैंकों के ये हैं लेटेस्ट ऑफर

rupee

सेविंग अकाउंट एक पॉकेट बैंक की तरह है, जिसमें आप घर या ऑफिस में अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में इजाफा करने के बाद देश के कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बड़े बदलाव किये हैं. मौजूदा समय में कई बैंकों ने ब्याज दरों में खासा इजाफा किया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. ये बढ़ी हुई ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ सेविंग अकाउंट पर भी दी जा रही हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बैंकों और उनके ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं. इनमें कई बैंक तो ऐसे हैं जिन्होंने सेविंग अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ब्याज देने का एलान किया है. इनमें सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इन बैंकों में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दूर होगी किसानों की परेशानी, आमदनी भी बढ़ेगी और पेंशन भी मिलेगी, इन 5 अहम योजनाओं का उठाएं लाभ

बैंकों के नाम ब्याज दर (सालाना)अनिवार्य न्यूनतम राशिबैलेंस टाइप
पब्लिक सेक्टर बैंक
यूनियन बैंक2.7%-3.55%250-1,000 रुपयेQAB
केनरा बैंक2.90%-3.55%500-1,000 रुपयेMAB
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75%-3.35%500-2,000 रुपयेQAB
पंजाब एंड सिंध बैंक2.80%-3.00%500-1,000 रुपयेMB
बैंक ऑफ इंडिया2.75%-2.90%500-1,000 रुपयेAQB
प्राइवेट सेक्टर बैंक
डीसीबी बैंक2.25%-7%2,500-5,000 रुपयेMB
बंधन बैंक3%-6.5%5,000 रुपयेMAB
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक4%-6.25%10,000 रुपयेAMB
आरबीएल बैंक4.25%-6.25%2,500-5,000 रुपयेAMB
येस बैंक4%-6.25%10,500-25,000 रुपयेAMB
स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFBs)
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक3.5%-7%2,000-5,000 रुपयेAMB
इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक3.5%-7%2,500-10,000 रुपयेAMB
उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक3.5%-7%Nil
सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक4%-6.25%2000 रुपयेAMB

आप किसी भी बैंक में आसानी से सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पसंद के हिसाब से प्राइवेट या सरकारी बैंक में अप्लाई करना होगा. बैंक आपके केवाईसी (Know Your Customer) डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की जांच करेगा और आपका सेविंग अकाउंट खोल देगा. सेविंग अकाउंट खुलने पर आपको बैंक की ओर से एक खाता संख्या, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड और चेकबुक दी जाती है. हालांकि इसमें आपको अन्य अकाउंट्स के मुकाबले सबसे कम ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें- Shani Dev: इन कामों को करने से नाराज होते हैं शनि देव, जीवन में नहीं होती बरकत

हेंडिल करना आसान है

सेविंग अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे हेंडिल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको किसी खास बैंकिंग नॉलेज लेने की जरूरत नहीं है. इसे कोई भी सामान्य व्यक्ति या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसानी से हेंडिल कर सकता है. आज हम आपको सेविंग अकाउंट के कुछ ऐसे ही फायदे बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से यह आम लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

सुरक्षा और लाभ

बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने वाले सभी लोगों की पहली प्राथमिकता अपने पैसे की सुरक्षा और लाभ कमाना होता है. सेविंग अकाउंट उनकी इन्हीं जरूरतों को पूरा करता है. इसमें जमा रकम सुरक्षित तो रहती ही है, साथ ही उसपर बैंक द्वारा ब्याज भी दिया जाता है. हाल के दिनों में कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है.

पैसे तक आसान पहुंच

सेविंग अकाउंट का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि इसमें पैसे तक आपकी पहुंच बहुत आसान होती है. यानी इसमें से पैसा निकालना या जमा कराना बहुत आसान होता है. बचत खाते से आप कभी भी एक तय सीमा तक पैसे निकाल सकते हैं. 

कई सुविधाएं देता है बचत खाता

सेविंग अकाउंट को आपके लिए पॉकेट बैंक की तरह है. इसे आप घर, ऑफिस या किसी भी जगह पर अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, तो यह खाता आपको ऑफलाइन मोड में कई अन्य सुविधाएं भी देता है.

इमरजेंसी फंड (Funds for Emergency)

एक्सपर्ट्स के मुताबिक लोगों को सेविंग अकाउंट में इमरजेंसी फंड के रूप में एक तय रकम को संभाल कर रखना चाहिए. ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें दूसरों के आगे हाथ न फैलाना पड़े. इसका एक फायदा यह भी है कि अकाउंट जमा रकम पर बैंक द्वारा दिया जा रहा ब्याज इस राशि में इजाफा करता रहेगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top