All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 78,163 करोड़ घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ICICI बैंक, HUL, बजाज फाइनेंस और SBI के मूल्यांकन में गिरावट आई जबकि TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस और HDFC लाभ में रहे.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 78,163 करोड़ रुपये घट गया. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 271.32 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ICICI बैंक, HUL, बजाज फाइनेंस और SBI के मूल्यांकन में गिरावट आई जबकि TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस और HDFC लाभ में रहे. हालांकि चारों कंपनियों को 30,467.03 करोड़ रुपये का जो लाभ हुआ है वह 6 कंपनियों को हुए घाटे की तुलना में कम है.

ये भी पढ़ें – देश को 75 Digital Banking Unit की सौगात, पीएम मोदी बोले- अब बैंक खुद चलकर गरीब के घर जाएंगे

किसे कितना नुकसान

  • बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 42,113.47 करोड़ रुपये गिरकर 16,04,069.19 करोड़ रुपये रहा.
  • भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 15,159.81 करोड़ रुपये घटकर 4,26,
  • 226.99 रहा.
  • ICICI बैंक की बाजार हैसियत 8,272.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,06,317.50 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की 5,404.06 करोड़ रुपये घटकर 6,05,219.47 करोड़ रुपये रह गई.
  • वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 4,268.28 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,40,295.38 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 2,945.12 करोड़ रुपये कम होकर 4,70,371.66 करोड़ रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें – दिवाली से पहले इन PSU कर्मियों को तोहफा, सैलेरी में बढ़ोतरी, मिलेगा 5 साल का बकाया; फिर क्यों नाखुश हैं यूनियन

इन्हें हुआ फायदा

इस रुख के उलट, टीसीएस की बाजार हैसियत 11,965 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ कुल 11,33,446.05 करोड़ रुपये हो गई. इंफोसिस का भी बाजार पूंजीकरण 9,383.46 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,254.82 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,792.76 करोड़ रुपये बढ़कर 8,02,686.8 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 3,325.71 करोड़ रुपये चढ़कर 4,26,135.93 करोड़ रुपये हो गया है. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top