वाइट, ब्लैक और रेड कलर थीम्स के साथ लॉन्च हुई इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Keeway SR125 Bike: रेट्रो बाइक के शौकीन लोगों के लिए मार्केट में एक नई मोटरसाइकल की एंट्री हो चुकी है. कीवे (Keeway) नाम की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी रेट्रो डिजाइन की स्ट्रीट बाइक लॉन्च की है. कीवे एसआर125 नाम की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. पावरफुल इंजन, शानदार लुक के साथ ही इस बाइक में बहुत से नए फीचर्स दिये गए हैं. कंपनी जल्द ही नई बाइक Keeway SR250 को भी लॉन्च करने वाली है.
शानदार लुक और खूबियां
रेट्रो लुक के साथ आई इन बाइक में राउंड हेडलैंप, राउंड ब्लिंकर्स, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक, डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट सेटअप, क्रोम फिनिश, इंजन किल स्विच, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डुअल शॉक रियर अब्जॉर्बर, डुअल पर्पज टायर, ब्लैक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स इसके लुक को और भी जानदार बना देते हैं. वाइट, ब्लैक और रेड कलर थीम्स के साथ लॉन्च हुई इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 10.05 bhp की पावर और 8.9 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स हैं.
कीवे इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा कि कपंनी अपनी कीवे एसआर125 को लॉन्च करके खुश है. उन्होंने कहा कि नई कीवे SR125 आसान ऑपरेशन और बेहतर प्रदर्शन करने वाली बाइक है. SR125 को एक बेसिक सिंगल डाउनट्यूब चेसिस पर तैयार किया गया है. इस रेट्रो बाइक का मुकाबला इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक होंडा एसपी 125, TVS रेडर 125, हीरो ग्लैमर, केटीएम ड्यूक 125, बजाज पल्सर 125 और हालिया लॉन्च Kawasaki W175 से मुकाबला होगा. इस साल कंपनी ने Keeway Vieste 300, Keeway K-Light 250V, Keeway V302C क्रूजर बाइक, Keeway K300 R स्पोर्ट्स बाइक और Keeway K300 N, Keeway Sixties 300i जैसे शानदार टू-व्हीलर लॉन्च किये हैं.