All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Electronics Mart IPO: आज होगी शेयर की लिस्टिंग, हो सकती है बंपर लिस्टिंग

IPO

Electronics Mart IPO: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ के सफल बोलीदाताओं को बड़ी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Electronics Mart IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म  इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 17 अक्टूबर 2022 को होगी. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के इश्यू को बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ अंतिम दिन 7 अक्टूबर 2022 को 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NSE आंकड़ों के मुताबिक, 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली थी. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ के सफल बोलीदाताओं को बड़ी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. हालांकि, सिंघवी ने निवेशकों को इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में रखने से दूर रहने और लिस्टिंग गेन पर टिके रहने की सलाह दी.

उन्होंने कहा, इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में नहीं रखने का कारण ई-कॉमर्स स्पेस से कड़ी प्रतिस्पर्धा है। कंपनी के पास अभी भी ई-कॉमर्स से सिर्फ 1% राजस्व है। इसलिए वे अभी पूरी तरह से दुकानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) हिस्सा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) का हिस्सा 63.59 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 19.71 गुना भरा. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं थी. इश्यू का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था.

500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

Electronics Mart India का 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं था. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था. इश्यू का लॉट साइज 254 शेयरों का था.

देश की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत 1980 में हैदराबाद में ‘M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स’ के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर हुई. FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में  Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है. आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के रूप में की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top