Bhai Dooj 2022 इस साल धनतेरस की तरह ही भाई दूज की तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है. कई स्थानों पर आज ही भाई दूज या यम द्वितीया मनाया जा रहा है. कल उदयातिथि के आधार पर भाई दूज मनाना श्रेष्ठ है.
ये भी पढ़ें– मंदी की ओर बढ़ रही है दुनिया, महंगाई कम नहीं होने तक बढ़ती रहेंगी ब्याज दरें- सर्वे में अर्थशास्त्रियों का अनुमान
Bhai Dooj 2022: इस साल धनतेरस की तरह ही भाई दूज की तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है. कई स्थानों पर आज ही भाई दूज या यम द्वितीया मनाया जा रहा है, लेकिन भाई दूज का त्योहार कल यानि 27 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाना ही उत्तम और शास्त्र सम्मत है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट कहते हैं कि पंचांग के आधार पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाते हैं. यम द्वितीया तिथि को अपनी बहन यमुना के घर जाते हैं. ऐसे में आज दोपहर बाद द्वितीया तिथि प्रारंभ हो रही है, इसलिए कल उदयातिथि के आधार पर भाई दूज मनाना श्रेष्ठ है.
भाई दूज 2022 सही तारीख
काशी विश्वनाथ ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि आज दोपहर 03 बजकर 35 मिनट से प्रारंभ होगी और कल दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक द्वितीया तिथि मान्य है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर भाई दूज का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाना सही है.
भाई दूज पर तिलक मुहूर्त 2022
27 अक्टूबर को भाई दूज के अवसर पर भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 18 मिनट से दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है, जो दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 30 मिनट तक है. इस दिन अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक है.
भाई दूज 2022 दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: सुबह 06:29 बजे से सुबह 07:53 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम: सुबह 07:53 बजे से सुबह 09:17 बजे तक
शुभ-उत्तम: सुबह 10:41 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक
चर-सामान्य: दोपहर 02:53 बजे से शाम 04:17 बजे तक
लाभ-उन्नति: शाम 04:17 बजे से शाम 05:41 बजे तक
ये भी पढ़ें– Train Cancellation: दिवाली बाद घर से लौट रहे वापस तो पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, नहीं होगी परेशानी
भाई दूज का महत्व
रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का त्योहार भी भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं. उनके घर भोजन करते हैं और बदले में उपहार देते हैं. बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं.