All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Post Office Scheme: केवल 299 रुपये में मिलेगा 10 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवर का फायदा, यहां जानिए डीटेल्स

Post Office Scheme: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कस्टमर्स के लिए लेकर आया है ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर, जहां उन्हें 299 रुपये में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कवर.

Post Office Scheme: जिंदगी में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. कोई भी दुर्घटना आपको बताकर नहीं आती है. ऐसे में अचानक आने वाले खतरों से हम सब अनजान हैं. लेकिन थोड़ी सी प्लानिंग करके आप और हम भविष्य के खर्चों से खुद को बचा सकते हैं. एक बेहतर एक्सीडेंटल कवर लेकर आप खुद को और अपने परिवार को इन खतरों के लिए पहले से तैयार कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपके लिए एक ऐसा ही ग्रुप एक्सींडेटल बीमा कवर (Group Accidental Insurance Cover) लेकर आई है, जहां आप मात्र 299 रुपये में 10 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल बीमा कवर ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– CBDT ने नॉन-सैलरी ट्रांजैक्शन पर TDS के लिए फॉर्म 26Q जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर तक बढ़ाई

इंडिया पोस्ट ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने टाटा एआईजी (Tata AIG) के साथ मिलकर एक ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज पेश किया है. जहां 18 से 65 साल तक के लोग इस इंस्योरेंस कवरेज का फायदा उठा सकते हैं. इस बीमा कवर में एक्सीडेंटल डेथ, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता होने पर 10 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है. इस साल तक की अवधि वाले इंश्योरेंस कवर का फायदा सिर्फ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (Indian Post Payment Bank) के कस्टमर्स को मिलेगा.

IPPB Group Accident Insurance Policy की डीटेल्स

IPPB Insurance

ये भी पढ़ें– PPF Account for Minor: किन शर्तों पर मैच्‍योरिटी से पहले बंद किया जा सकता है बच्‍चे का पीपीएफ अकाउंट? जानिए नियम

कब नहीं मिलेगा कवर

1.आत्महत्या
2.मिलिट्री सर्विस या ऑपरेशन
3.युद्ध
4.गैरकानूनी काम
5.बैक्टीरियल इंफेक्शन
6.बीमारी 
7.एड्स
8.खतरनाक खेल आदि

क्या होता है ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

एक ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस एक बीमा योजना होती है, जहां बड़ी संख्या में लोगों को एक्सीडेंटल कवरेज दी जाती है. समूह दुर्घटना बीमा अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में कवरेज प्रदान करता है. इसके साथ ही कई अन्य फायदे भी हैं, जो ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ आते हैं. ऐसे में भविष्य के इन अनजान खर्चों से खुद को बचाने के लिए ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Group Accidental Insurance ) खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top