All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bank Holidays: SBI-HDFC-ICICI बैंक वालों के ल‍िए जरूरी खबर, अभी से कर लें प्‍लान‍िंग; निपटा लें काम

SBI

SBI-HDFC-ICICI Bank Holidays: कुछ राज्‍यों को छोड़कर देशभर के बैंकों में ये छुट्ट‍ियां रहेंगी. ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार से बैंक‍िंग कामकाज में द‍िक्‍कत न हो, इसके ल‍िए एटीएम, कैश ड‍िपॉज‍िट, नेट बैंक‍िंग और मोबाइल बैंक‍िंग से सभी तरह का काम जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंएलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस, अधिग्रहण हुआ पूरा, सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी

Bank Holidays in November 2022: स‍ितंबर के बाद अक्‍टूबर का महीना लगभग बीतने वाला है. दोनों ही महीनों में एक के बाद एक कई फेस्‍ट‍िवल देशभर में सेलिब्रेट क‍िए गए. इस कारण दोनों ही महीनों में काफी छुट्ट‍ियां रहीं. लेक‍िन नवंबर में केवल 10 द‍िन ही ऐसे हैं, ज‍िनमें पब्‍ल‍िक और प्राइवेट बैंकों में छुट्टी रहेगी. हर महीने की तरह इस बार नवंबर में छह द‍िन वीकेंड के तौर पर शन‍िवार और रव‍िवार का अवकाश रहेगा.

नवंबर में कुल 10 छुट्ट‍ियां रहेंगी
र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार बैंक सभी पब्‍ल‍िक हॉलीडे के द‍िन बंद रहेंगे. इस दौरान क्षेत्र व‍िशेष के ह‍िसाब से भी कुछ अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश संबंध‍ित राज्‍य सरकार की तरफ से तय क‍िया जाता है. नवंबर 2022 में कुल 10 छुट्ट‍ियां रहेंगी. पहला अवकाश कन्‍नड़ राज्‍योत्‍सव / कुट के रूप में 1 नवंबर को रहेगा.

छुट्टियां राज्‍य अनुसार अलग-अलग
इसके बाद 8 नवंबर यानी मंगलवार का गुरु नानक जयंती का अवकाश है. कुछ राज्‍यों को छोड़कर देशभर के बैंकों में यह छुट्टी रहेगी. बैंक ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार से बैंक‍िंग कामकाज में द‍िक्‍कत न हो, इसके ल‍िए एटीएम, कैश ड‍िपॉज‍िट, नेट बैंक‍िंग और मोबाइल बैंक‍िंग से सभी तरह का काम जारी रहेगा. छुट्टियां राज्‍य अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं.

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार बैंक रव‍िवार को बंद रहेंगे. साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार को भी बैंकों का अवकाश रहेगा. चार रव‍िवार, दो शन‍िवार के अलावा नवंबर में 1,8, 11 और 23 नवंबर का अवकाश रहेगा. आइए जानते हैं इस महीने पड़ने वाली छुट्ट‍ियों के बारे में…

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! अब गोवा जाना होगा और आसान, दो महीने में शुरू हो जाएगा नया एयरपोर्ट

नवंबर में बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट
1. 1 नवंबर 2022—-मंगलवार——कन्‍नड़ राज्‍योत्‍सव——कर्नाटक और मण‍िपुर
2. 6 नवंबर 2022—-रव‍िवार——साप्‍ताह‍िक अवकाश——देशभर में
3. 8 नवंबर 2022—-मंगलवार——गुरुनानक जयंती / कार्त‍िक पूर्ण‍िमा——अध‍िकतर राज्‍यों में अवकाश
4. 11 नवंबर 2022—-शुक्रवार——कनकदार जयंती——कर्नाटक और मेघालय
5. 12 नवंबर 2022—-शन‍िवार——साप्‍ताह‍िक अवकाश——देशभर में
6. 13 नवंबर 2022—-रव‍िवार——साप्‍ताह‍िक अवकाश——देशभर में
7. 20 नवंबर 2022—-रव‍िवार——साप्‍ताह‍िक अवकाश——देशभर में
8. 23 नवंबर 2022—-बुधवार——सेंग कुट सनेम——मेघालय में
9. 26 नवंबर 2022—-शन‍िवार——साप्‍ताह‍िक अवकाश——देशभर में
10. 27 नवंबर 2022—-रव‍िवार——साप्‍ताह‍िक अवकाश——देशभर में

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top