कार के कुछ बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, सेकेंड रो सीट में वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्बल ऑप्शन, स्काई लाइट सनरूफ, बड़ा केबिन स्पेस, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं…
भारत में पहले से मौजूद कार कंपनियों के बीच एक कार कंपनी है जिसने शानदार जगह बनाई. हम बात कर रहे हैं कार निर्माता कंपनी किआ के बारे में जिसने भारतीय बाजार में काफी कम समय में अपनी मजबूत जगह बनाई है. किआ की 7 सीटर MPV कैरेंस ने बजट रेंज की MPV सेगमेंट में अपनी मजबूत जगह बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही कैरेंस के दामों में बढ़ोतरी कर सकती है.
इससे पहले कैरेंस की कीमत एक बार और अप्रैल महीने में 70 हजार रुपये तक बढ़ाई गई थी. इसके बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये हो गई थी
हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसके दामों में बढ़ोतरी की जा सकती है.
कैरेंस के बेस वैरिएंट ‘प्रीमियम’ की एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है. इसके बाद आता है इसका प्रेस्टीज वैरिएंट जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है. इसके अलावा प्रेस्टीज प्लस वैरिएंट है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 13.90 लाख रुपये है. सेकेंड टॉप वैरिएंट लग्जरी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 15.30 लाख रुपये है. कैरेंस का टॉप वैरिएंट लग्जरी प्लस है और इसकी कीमत 16.60 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमत एक्स शोरूम है.
ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आती है. पेट्रोल में स्मार्टस्ट्रीम टी-जीडीआई इंजन और स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. वहीं डीजल में कंपनी की ओर से 1.5 सीआरडीआई वीजीटी इंजन का ऑप्शन मिलता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है.
कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें 10.25 इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस का 8 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग, एंबिएंट मूड लाइटिंग से जुड़े हुए मल्टी ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्पोर्ट, ईको और नॉर्मल मोड शामिल हैं.
कार के कुछ बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, सेकेंड रो सीट में वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्बल ऑप्शन, स्काई लाइट सनरूफ, बड़ा केबिन स्पेस, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.