All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

फोर व्हीलर खरीदने का सपना होगा पूरा, आ रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

electric_vehicle_sample

नई दिल्ली. एमजी मोटर ने पहले भारत के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के बारे में बात की थी, लेकिन हाल ही में कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है यह MG Air EV होगी. इसे अगले साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. इसे शहरी कम्यूट के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा.

एमजी की नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार MG Air EV, वूलिंग एयर ईवी पर की तरह होगी, जिसे अब एमजी की सहयोगी कंपनी इंडोनेशिया में बेचती है. हालांकि, देश में लॉन्च करने पर इसे भारतीय बाजार के लिए काफी हद तक बदल दिया जाएगा और जब यहां लॉन्च किया जाएगा, तो यह फ्यूचर स्पेसिफिकेशन के साथ बॉक्सी डिजाइन को बनाए रखेगा.

कार में मिलेंगे कई मॉडर्न फीचर्स

वूलिंग एयर ईवी दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार की लंबाई तीन मीटर से कम है और व्हीलबेस 2,010 मिमी है, यह मारुति सुजुकी ऑल्टो से छोटी होगी. भारत में अगले साल की शुरुआत में एमजी एयर ईवी कार निर्माता की एंट्री-लेवल यानी की सबसे सस्ती कार होगी. हालांकि, छोटी होने के बावजूद एमजी एयर ईवी में विशाल इंटीरियर देखने को मिल सकता है. एमजी एयर ईवी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्पोर्ट करेगा और हाई वेरिएंट पर सॉफ्ट-टच मटेरियल भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

रेंज, बैटरी और परफॉर्मेंस

MG Air EV में 25 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150km की रेंज देने में सक्षम है. इसके एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो फ्रंट व्हील ड्राइव सेट के साथ आएगी. यह मोटर 35 से 40 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकेगी, जो शहर में इलेक्ट्रिक कार को इस्तेमाल करने के लिए एकदम सही बनाता है. इसके बैटरी पैक को 6.6 kW AC चार्जर का उपयोग करके 5 घंटे से कम समय में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि MG फास्ट चार्जिंग क्षमताओं की भी पेशकश कर सकता है. हालांकि, आने वाले दिनों में और जानकारी मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top