All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel Price Today: नवंबर के पहले दिन क्या पेट्रोल-डीजल पर घटे 40 पैसे? यहां जानें आपके शहर की ताजा कीमतें

Petrol-Diesel Price Today: नवंबर के पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होना था और ऐसी खबरें थी कि इस मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लेकिन असर में ऐसा हुआ नहीं.

Petrol-Diesel Price Today: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और नवंबर महीने के पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अपडेट हो गई हैं. एक रात पहले ऐसी खबरें आई थीं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 पैसे की कटौती देखने को मिल सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आज के पेट्रोल और डीजल के दाम देखें तो आज इनकी कीमतों में कोई उछाल नहीं हुआ है. 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एकसमान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस खबर में डीटेल में 1 लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतों का जायजा ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंLPG Gas Cylinder Price: लगातार पांचवें महीने कमर्शियल गैस सिलिंडर का भाव घटा, आज 115 रुपए की कटौती, जानें लेटेस्ट प्राइस

IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. उसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय सरकार ने वैट मं कटौती कर अपने राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत देने का प्रयास किया था.  

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहरपेट्रोलडीजल
मुंबई106.31 94.27 
दिल्ली96.72 89.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता    106.03    92.76
बेंगलुरु101.9487.89
लखनऊ96.57 89.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
पटना107.24    94.04

ये भी पढ़ेंSIM लेने और बैंक अकाउंट खोलने के बदलेंगे नियम, सरकार आखिर क्यों उठा रही है सख्‍त कदम?

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

बता दें कि हर दिन 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में को अपडेट किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

SMS से पता करें आज के रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top