SBI Mutual Funds : एसबीआई म्यूचुअल फंड्स का आईपीओ फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बाजार में जारी अस्थिरता की वजह से फिलहाल फैसला टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें– एयरएशिया इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस का 2023 के अंत तक हो सकता है विलय
SBI Mutual Funds : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बुधवार को कहा कि बैंक की म्यूचुअल फंड इकाई के शेयरों की बिक्री योजना को फिलहाल टाल दिया गया है.
देश के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एक अरब डॉलर का आईपीओ लाने के लिए फरवरी में सात मर्चेंट बैंकरों का चयन किया था. एसबीआई एमएफ के प्रबंधन के तहत करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.
इसी महीने के अंत में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बाजार अस्थिर हो गए, जिसके चलते आईपीओ की योजना को टाल दिया गया.
खारा ने यहां राष्ट्रीय बैंकिंग सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी एसबीआई म्यूचुअल फंड को सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है.’’ उन्होंने बिना कोई कारण बताए कहा कि आईपीओ योजना फिलहाल स्थगित है.
ये भी पढ़ें– Fusion Microfinance IPO : पहले दिन 12 फीसदी सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानें- आज क्या है सदस्यता की स्थिति?
एसबीआई ने 15 दिसंबर, 2021 को आईपीओ के जरिये एसबीआई एमएफ में छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी. एसबीआई म्यूचुअल फंड में एसबीआई की 62.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष 36.8 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्रांसीसी बीमाकर्ता अमुंडी एसेट मैनेजमेंट के पास है.