पुणे, एएनआइ। पुणे (Pune) में सिंहगढ़ रोड के पास नांदेड़ फाटा (Nanded Phata) के भाऊ इंडस्ट्रियल एस्टेट (Bhau Industrial Estate) में एक फैक्टरी में वीरवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच भीषण आग लग गई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक शव को बाहर निकाल लिया गया है, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। ऐसा अनुमान है कि आग सिलेंडर विस्फोट या किसी रसायन के लीक होने के कारण लगी होगी। इस मामले में अभी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है क तीन दिन पहले बावधन इलाके के एक ऑनलाइन किरयाना स्टोर के गोदाम में आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से गोदाम में काफी नुकसान हुआ। आग की चपेट में आने से स्टोर में मौजूद सामान के अलावा नगदी भी जलकर खाक हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नही मिली।