वाट्सऐप (WhatsApp) देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और डाउनलोड के मामले में भी टॉप रहने वाले एप में से एक है. यूजर्स को जोड़े रखने के लिए व्हाट्सएप में समय-समय पर अपडेट के जरिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे लोकप्रिय बनाने में मददगार हुए हैं. पहले जहां वीडियो कॉल, डेटा शेयर करने जैसे काम के लिए लोगों को दूसरे एप की मदद लेनी पड़ती थी वहीं व्हाट्सएप के जरिए ये सब करना बहुत आसान है और एक ही एप के जरिए ये सारे काम किए जा सकते हैं.
अब तो व्हाट्सएप से शॉपिंग भी की जाने लगी है. ऐसे में अब कई कंपनियां और सरकारी संस्थान भी इसके इस्तेमाल से अपना और लोगों का काम आसान बना रही हैं. तो हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे ही सरकारी दस्तावेज के बारे में जिसे आप व्हाट्सएप के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
MyGov वाट्सऐप पर एक चैटबॉट बेस्ड सर्विस है, जिससे यूजर्स डिजिलॉकर के इस्तेमाल से कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, कार या बाइक की इंश्योरेंस कॉपी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बहुत कुछ शामिल हैं. वाट्सएप यूजर्स कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इन डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है प्रॉसेस
व्हाट्सएप के जरिए किसी भी डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड करने के लिए एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं वो आपके डिजिलॉकर में सेव होना चाहिए.
इसके लिए सिर्फ एक बार डिजिलॉकर अकाउंट में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है और अपने आधार कार्ड से अपने वॉट्सऐप नंबर को वेरीफाई करना होता है.
इसके बाद यूजर अपना 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड डालकर अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को कर सकते हैं डाउनलोड
वॉट्सऐप पर MyGov चैट विंडो तक पहुंचने के लिए नंबर 9013151515 को सेव करें. MyGov चैट विंडो पर नंबर पर ‘Hi’ या ‘Digilocker’ या ‘नमस्ते’ लिखकर भेजें. यहां आपको वेलकम मैसेज मिलेगा और आपको अपने डिजिलॉकर अकाउंट की जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा और अपने लिंक किए गए फोन नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा. OTP (वन टाइम पासवर्ड) सबमिट करने के बाद आप वॉट्सऐप पर मेन मेन्यू का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप अपना सेव किया हुआ ड्राइविंग लाइस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बीमा की कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे.