शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले निवेशक में आईपीओ को लेकर हमेशा क्रेज रहता है. उन्हें लगता है कि किसी कंपनी के शेयर में शुरुआत में ही पैसे लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा. देशभर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन मेदांता की कंपनी ग्लोबल हेल्थ ने अपना आईपीओ लांच किया. इसमें खुदरा निवेशकों ने कम रुझान दिखाया है.
ये भी पढ़ें– सिर्फ 12 रुपये में मिलेगी 2 लाख की सुविधा, सरकार की इस योजना का आप भी उठाएं लाभ, जानें कैसे?
नई दिल्ली. प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहान की अगुवाई वाले हॉस्पिटल चेन मेदांता की पैरेंट कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन पूरा हो चुका है. अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और कंपनी के मार्केट में लिस्ट होने का इंतजार है. इससे पहले एक्सपर्ट का अनुमान है कि बाजार में भले ही इसकी लिस्टिंग कमजोर हो लेकिन कंपनी के शेयर बाद में दमदार प्रदर्शन करेंगे.
कंपनी ने 2,206 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 4.67 करोड़ शेयर बाजार में उतारे थे. आईपीओ के आखिरी दिन सोमवार को कुल 9.58 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. 319 से 366 रुपये के प्राइस बैंड वाले इन शेयरों के प्रति खुदरा निवेशकों को रुझान काफी सुस्त रहा और इस क्षेत्र के लिए अलॉट कुल शेयरों के लिए बोलियां भी नहीं आई हैं. कंपनी को सबसे ज्यादा बोली क्वालीफाइड इंस्टीट्यूनशल बॉयर्स की ओर से मिली है, जो 28.64 गुना ज्यादा रही. नॉन इंस्टीट्यूशनल सेक्टर से भी 4.82 गुना बोलियां मिली हैं. सबसे कम बोली रिटेल इन्वेस्टर्स से मिली है, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों में से सिर्फ 88 फीसदी के लिए ही बोली लगाई है.
कब अलॉट होंगे शेयर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और निवेशक अपने डीमैट खाते में अलॉट शेयर देख सकेंगे. इसके अलावा 16 नवंबर को कंपनी बाजार में लिस्ट होगी और इसी दिन पता चलेगा कि इसके आईपीओ पर दांव लगाने वालों को फायदा हुआ या नुकसान. हालांकि, खुदरा निवेशकों की सुस्त प्रतिक्रिया से फिलहाल इसके शेयरों की चाल धीमी रहने का अनुमान है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शेयर बाजार के जानकार संदीप जैन का कहना है कि ग्रे मार्केट में फिलहाल कंपनी के शेयर प्रीमियम पर चल रहे हैं. सोमवार को इनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयर 15 रुपये या 5 फीसदी के प्रीमियम पर चल रहे हैं. इसका मतलब है कि 16 नवंबर को जब कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे तो निवेशकों को हर शेयर पर करीब 5 फीसदी का फायदा मिलने का अनुमान है. हालांकि, किसी भी शेयर का प्रदर्शन ग्रे मार्केट के आधार पर नहीं आंका जा सकता है.
ये भी पढ़ें– SBI का जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाएं, FREE मिलेंगी ये 4 सर्विसेज, घर बैठे उठाएं फायदा
क्या है कंपनी के कारोबार का भविष्य
डॉ. त्रेहान ने साल 2004 में पहले अस्पताल की शुरुआत की थी और अब तक गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 5 बड़े सुपर स्पेशियलिटी हॉस्प्टिल चेन की शुरुआत हो चुकी है. जून तिमाही में कंपनी को 58 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. इतना ही नहीं जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 192 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. ऐसे में पता चलता है कि कंपनी की ग्रोथ अच्छी है और फाइनेंशियली भी यह मजबूत नजर आ रही है.