बेंगलुरु की एक अदालत द्वारा ट्विटर को INC और इसकी ‘BJY के ‘हैंडल’ को सुनवाई की अगली तारीख तक ‘‘ब्लॉक’’ करने के निर्देश के बीच कांग्रेस ने कहा कि वह सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही है.
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों चर्चा में हैं, इस रैली में राहुल गांधी का स्टाइल लोगों को खूब भा रहा है, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की छवि को फिल्मी हीरो अंदाज में पेश किया जा रहा है लेकिन अब अंदाज कांग्रेस के लिए मुश्किलों का सबब बन गया है. दरअसल बेंगलुरु की एक अदालत ने कल (सोमवार) माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और इसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ‘हैंडल’ को सुनवाई की अगली तारीख तक ‘‘ब्लॉक’’ करने का निर्देश दिया है.
दरअसल अदालत का यह आदेश MRT म्यूजिक द्वारा एक वाद दायर किये जाने के बाद आया है, जो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म के ‘साउंड ट्रैक’ का कॉपीराइट धारक है. यह आरोप लगाया गया है कि इसके कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है और इसके कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने पर कांग्रेस तथा इसके नेताओं के खिलाफ स्थायी रोक लगाने की मांग की गई है. कोर्ट ने ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर साक्ष्य के ऑडिट के लिए और उन्हें संरक्षित करने के लिए एक कमिश्नर भी नियुक्त किया है.
कांग्रेस ने कहा कि वह सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रही है.पार्टी ने कहा कि वह कार्यवाही के दौरान मौजूद नहीं थी और उसे आदेश की प्रति नहीं मिली है. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि हमने ‘INC’ और ‘BJY’ हैंडल के खिलाफ बेंगलुरु की एक अदालत के प्रतिकूल आदेश के बारे में सोशल मीडिया पर पढ़ा है’. उन्होंने कहा कि हमें ना ही अदालत की कार्यवाही से अवगत कराया गया और न ही कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे. आदेश की कोई प्रति प्राप्त नहीं हुई है. हम मामले में सभी कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं.’