इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बाजार में अब होंडा ने भी एंट्री ले ली है. हालांकि अभी इसे लॉन्च करने की सही तारीख की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि 2023 में इसे बाजार में उतार दिया जाएगा.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए अब होंड ने भी इसमें अपने पैर जमाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. होंडा ने अपने पहले ई स्कूटर EM1E को मिलान में चल रहे EICMA 2022 के दौरान शोकेस किया है. स्कूटर दिखने में काफी स्लीक और सिटी राइड के लिए डिजाइन किया हुआ है. हालांकि इसकी अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है और बताया जा रहा है कि ये एक प्रोटोटाइम मॉडल है.
होंडा के EM1E का एक शॉर्ट वीडियो भी कंपनी ने जारी किया है. हालांकि अभी इसकी बैट्री कैपेसिटी और पावरट्रेन की कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल कंपनी का फोकस केवल इसके डिजाइन पर है और साथ ही इसकी रेंज को बढ़ाने की बात भी की जा रही है. इंडियन मार्केट के हिसाब से कंपनी स्कूटर को कुछ अलग डिजाइन में भी पेश कर सकती है.
फिलहाल कम है रेंज
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार फिलहाल होंडा EM1E की रेंज काफी कम है. प्रोटाटाइप मॉडल की रेंज केवल 40 किलोमीटर की बताई गई है. हालांकि कंपनी के सूत्रों के अनुसार बाजार में लॉन्च किए जाने के दौरान इसकी रेंज को बढ़ाया जाएगा और ये 100 किमी. से ज्यादा मिलेगी. EM1E में 10 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं. वहीं इसके लुक को एन्हेंस करता सामान रखने के लिए एक स्पेस भी दिया गया है.
2023 में होगा लॉन्च
कंपनी के अनुसार 2023 के फर्स्ट क्वार्टर तक स्कूटर को यूरोपियन बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि इंडियन बाजार में इसे कब उतारा जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि 2023 में ही कंपनी इस स्कूटर को इंडिया में भी लॉन्च कर देगी. इसकी सीधी टक्कर ओला, हीरो वीदा और टीवीएस से होगी. वहीं अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए होंडा ई टू व्हीलर्स की एक बड़ी रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि 2025 तक होंडा 10 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करेगी. इसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों होंगे.