PNB FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit interest rates) कराने की प्लानिंग बना रहे हैं तो अब पीएनबी आपके लिए एक स्पेशल एफडी (PNB FD) लेकर आया है, जिसमें आपको मोटा फायदा मिलेगा. खास बात यह है कि सिर्फ 600 दिनों में आपको बड़ा फायदा मिलेगा.
PNB ने किया ट्वीट
ये भी पढ़ें– Bank Customer Alert: बिना ATM Card ऐसे निकालें पैसे, UPI के साथ इन टिप्स को करें फॉलो
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर इस बारे में जानकारी दी है. PNB ने ट्वीट में लिखा है कि जब आपको इंवेस्टमेंट पर अच्छा ब्याज मिलेगा तो सेविंग्स अपने आप भी बढ़ जाएंगी. पीएनबी ग्राहकों को 600 दिन की खास स्कीम लेकर आया है
मिलेगा मोटा ब्याज
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, साल के आखिर तक इस नए लेवल पर पहुंचेगा सोना
पीएनबी की 600 दिन वाली स्कीम पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आप पीएनबी वन ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच पर जाकर भी आप इसका फायदा ले सकते हैं.
क्या है स्कीम की खासियत
ये भी पढ़ें– Loan Settlement से अगर बिगड़ गया है आपका क्रेडिट स्कोर तो इसे कैसे कर सकते हैं ठीक? यहां जानिए
- बैंक की ओर से यह स्पेशल स्कीम 19 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है.
- यह योजना वरिष्ठ नागरिकों (60-80 वर्ष) के लिए है.
- इसके अलावा अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक) भी इसका फायदा ले सकते हैं.
- इसके तहत एकमुश्त दो करोड़ रुपये से कम की राशि जमा कराई जा सकती है.