देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। यह कंपनी मई में लिस्ट हुई थी और उसके बाद से कंपनी के शेयरों में ज्यादातर गिरावट ही आई थी। लेकिन आज बीएसई (BSE) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में नौ फीसदी तेजी आई और इसकी कीमत प्रति शेयर 682.70 रुपये पहुंच गई। मई में लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है। सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में कई गुना तेजी आई है। इस कारण एलआईसी के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15,952 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 1,434 करोड़ रहा था।
प्रीमियम इनकम और अकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव से कंपनी को फायदा हुआ है। ICICI Securities के मुताबिक कंपनी का शेयर 917 रुपये तक जा सकता है। यानी लॉन्ग टर्म निवेशकों को अभी इंतजार करना चाहिए। जानकारों का कहना है कि 700 रुपये पर पहुंचने के बाद इसमें मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है। एलआईसी के शेयर प्राइस ने शुरुआत सत्र में चार्ट पैटर्न पर ट्रेंड रिवर्सल दिया है। नियर टर्म में यह 700 से 720 रुपये तक जा सकता है। फ्रेश इनवेस्टर्स शॉर्ट टर्म 630 रुपये के स्टॉप लॉस पर इसे खरीद सकते हैं।
लिस्टिंग पर गिरावट
एलआईसी का शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजेज पर 949 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले आठ फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये पर लिस्ट हुआ था। तब से स्टॉक में काफी गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 588.00 रुपये है जो इसने 21 अक्टूबर को छुआ था। अभी कंपनी का मार्केट कैप 4,17,734.47 करोड़ रुपये रह गया है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.33 फीसदी की तेजी के साथ 661.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।